Aapka Rajasthan

Jaipur लग्जरी होटलों का फेस्टिवल गिफ्टिंग कारोबार 30% बढ़ा

 
Jaipur लग्जरी होटलों का फेस्टिवल गिफ्टिंग कारोबार 30% बढ़ा

जयपुर न्यूज़ डेस्क, देश के बड़े होटल्स त्योहारों, खासतौर पर दिवाली के मौके पर शानदार गिफ्ट हैम्पर्स भी पेश करते हैं। इस साल इनका गिफ्ट हैम्पर बिजनेस 30% तक बढ़ गया है। इस साल ऐसे गिफ्ट हैम्पर्स में स्थानीय उपहार और सस्टेनेबल पैकेजिंग ट्रेंड में हैं। इनकी कीमत 3,100 रुपए से लेकर 2.51 लाख रुपए तक है।इस दिवाली लग्जरी होटल फेस्टिवल गिफ्ट हैम्पर्स में नए प्रयोग कर रहे हैं। इनमें खुशबूदार तेल से लेकर लजीज व्यंजन तक शामिल हैं। ताज होटल ने अभियान और तरंग के अंतर्गत हस्तनिर्मित उपहारों और व्यंजनों से भरे हैम्पर्स पेश किए हैं। इनकी कीमत 3,100 रुपए से शुरू होती है। इसमें ऑर्गेनिक हनी, स्वदेशी मिठाइयां और भगवान गणेश की मूर्ति शामिल है। इसके अलावा 25,100 रुपए कीमत वाले हैम्पर्स भी हैं, जिनमें गणेश जी की चांदी की मूर्ति और हेजलनट या कोको ट्रफल्स जैसी मोमबत्तियां शामिल हैं।

इस दिवाली लग्जरी होटल फेस्टिवल गिफ्ट हैम्पर्स में नए प्रयोग कर रहे हैं। इनमें खुशबूदार तेल से लेकर लजीज व्यंजन तक शामिल हैं। ताज होटल ने अभियान और तरंग के अंतर्गत हस्तनिर्मित उपहारों और व्यंजनों से भरे हैम्पर्स पेश किए हैं। इनकी कीमत 3,100 रुपए से शुरू होती है। इसमें ऑर्गेनिक हनी, स्वदेशी मिठाइयां और भगवान गणेश की मूर्ति शामिल है। इसके अलावा 25,100 रुपए कीमत वाले हैम्पर्स भी हैं, जिनमें गणेश जी की चांदी की मूर्ति और हेजलनट या कोको ट्रफल्स जैसी मोमबत्तियां शामिल हैं।

सबसे प्रीमियम हैम्पर्स की कीमत 1.11 लाख से लेकर 2.51 लाख रुपए तक है। इनमें चांदी के सिक्के, सिल्वर-प्लेटेड कोस्टर सेट, कश्मीरी केसर, एपल एयरटैग, मुरब्बा, शहद के जार और ट्रफल्स शामिल हैं। हिल्टन के मुताबिक, इस साल लोग ज्यादा से ज्यादा लोकल टच वाले गिफ्ट पसंद कर रहे हैं। कई हैम्पर्स के उपहारों में हेल्थ पर विशेष ध्यान देते हुए सीड्स और म्यूसली मिक्स शामिल किए गए हैं। इसके अलावा सस्टेनेबल पैकेजिंग भी ट्रेंड में है। कई हैम्पर्स के उपहारों में हेल्थ पर विशेष ध्यान देते हुए सीड्स और म्यूसली मिक्स शामिल किए गए हैं। आईटीसी होटल्स के एक अधिकारी ने बताया, ‘उपहार देने वालों के लिए हमने खास व्यवस्था की है। हमारे गिफ्ट हैंपर्स में सावधानी से चुने गए कई कलात्मक व्यंजन शामिल हैं। व्यंजनों में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली के कल्चर के हिसाब से टेस्ट डेवलप करने के लिए खास रसोइयों की मदद ली गई है। खास बात यह है कि इस दिवाली हमारी कोशिश हर प्रोडक्ट में लोकल टच देने की है।’

इंटरनेशनल होटल चेन के हैम्पर्स भी 5 हजार से शुरू

खुशियां बाय हिल्टन के तहत इंटरनेशनल होटल चेन ने 5 से 20 हजार रु के गिफ्ट हैम्पर्स लॉन्च किए हैं। इनमें फ्लोरल हनी, चम्पारण टॉयज, कुकीज, दीये और फूलों से बनी अगरबत्तियां हैं। होटल के प्रवक्ता ने बताया कि गिफ्टिंग बिजनेस को कॉर्पोरेट घरानों से बड़े ऑर्डर मिले हैं। ऑटोमोबाइल कंपनी से 400 बॉक्स का ऑर्डर इसमें है।

85 हजार के हैम्पर में आराकू कॉफी, होटल में डिनर

मुंबई में 85 हजार रुपए के प्रीमियम हैम्पर में भारतीय मूल की आराकू कॉफी, डोकरा कलाकृतियां, सुगंधित तेल और होटल में फोर-कोर्स डिनर शामिल है। इस पहल में बूंद फाउंडेशन जैसे एनजीओ की भी मदद ली गई है। होटल ब्रांड आईटीसी के गिफ्ट हैम्पर्स 899 रुपए से लेकर 20 हजार रुपए की रेंज में हैं।

लग्जरी हैम्पर्स में मिठाइयों के साथ लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति

होटल चेन ओबेरॉय ने 5,250 के हैम्पर्स में मिठाइयां, डेकोरेटिव आइटम्स व गणेश जी की मूर्ति है। 1.1 से 1.9 लाख रुपए वाले हैम्पर्स में तोरण, 21 साल पुरानी रॉयल सैल्यूट, कफलिंक, गणेश-लक्ष्मी मूर्तियां हैं। कुछ में हाथ से बुने कोस्टर, क्यूबन सिगार जैसे प्रोडक्ट हैं। इनमें संडे ब्रंच या होटल में एक रात रुकने जैसे अनुभव भी मिलेंगे।