Aapka Rajasthan

लड़की के ब्लैकमेल से तंग आकर सेना के जवान ने खुद को मारी गोली, फैली सनसनी

 
लड़की के ब्लैकमेल से तंग आकर सेना के जवान ने खुद को मारी गोली, फैली सनसनी 

जयपुर न्यूज़ डेस्क,राजस्थान में एक सेना के जवान के सुसाइड करने की खबर सामने आई है । बताया जा रहा है कि सेना के जवान ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । वहीं जवान ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है जिसमें उसने बताया है कि, वह एक लड़की के ब्लैकमेल से तंग आकर खुदकुशी कर रहा है । सुसाइड नोट में उसने लड़की और उसके दोस्तों का नाम भी बताया है । यह घटना जयपुर ग्रामीण के अमरसर की है । जहां जवान की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में ग्रामीण थाना के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं । 

जयपुर के रहने वाले एक फौजी ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। जो जम्मू कश्मीर के पुंछ में तैनात था। जवान का एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें बताया कि एक युवती के टॉर्चर से परेशान होना आत्महत्या कर रहा हूं। शाहपुरा के अमरसर थाने पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।डिप्टी शाहपुरा मुकेश चौधरी ने बताया- मृतक कृष्ण कुमार (27) गलरी गांव अमरसर शाहपुरा का रहने वाला था। वह जम्मू-कश्मीर में तैनात था। दो दिन पहले गन से खुद को गोली मार ली। उसके बाद पुंछ जिले की पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मंगलवार शाम को पैतृक गांव अमरसर में जवान का शव आने पर परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए मना कर दिया। परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस का कहना है कि मृतक का लिखा हुआ एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने ब्लैकमेल कर टॉर्चर करने की बात लिखी है।

नोट में लिखा- मेरा गलत वीडियो बनाया था

मैं कृष्णा यादव पूरे होश आवाज में यह बोल रहा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार यह लोग हैं। लड़के के नाम विकास है, पिता का नाम मालीराम चोखी धनी का बताता है। लड़की निशा (बदला हुआ नाम) जिसके पिता की चाय की दुकान है। ये लड़का उनकी बुआ की लड़की का दामाद है। लड़का इस लड़की के साथ मिलकर गलत काम करता है। आज से 2 साल पहले मेरे दोस्तों के साथ यह लड़का घूमने के लिए जीणमाता आया था। इसके बाद जब मेरे से यह दोबारा मिला अपने दोस्तों के साथ अपने रूम ले गया। । खाने में कुछ मिलाकर खिलाया था। इसके बाद मुझे होश नहीं रहा। इन लोगों ने पहले से ही प्लान बना रखा था। मेरा गलत वीडियो बनाकर रख लिया।

लड़के और लड़की ने ब्लैकमेल कर 15 लाख रुपए लिए

आज मेरी इस दशा के जिम्मेदार यह लोग हैं। ब्लैकमेल के नाम पर लड़के और लड़की ने 15 लाख से भी ज्यादा रुपए ले लिए। मैं अपनी नौकरी के कारण पुलिस केस नहीं कर पाया। इसकी वजह से आज इस दशा में पहुंच गया। मेरे पास और कोई चारा नहीं था। पुलिस से भी मेरी यही रिक्वेस्ट है, इन लोगों को नहीं छोड़ें। जब इनको पैसे के लिए बोलता हूं, मरने की धमकी देकर मेरे को ही फंसाने की बोलते हैं। इन लोगों की वजह से आज मैं अपने परिवार को छोड़कर जा रहा हूं। लड़की ने चौमूं कोचिंग फीस के लिए 24 हजार, 14 हजार कोचिंग फीस के लिए और 60 हजार डी फार्मा के लिए खाते और ईमित्र में दिए। 8 लाख रुपए मकान के नाम करके बोला लोन करके दें देंगे। मकान के नाम से जो पैसा लिए वह भी तो लड़का इस लड़की से लेता रहा। जब इसके घरवालों को बताया तो बोले- यह तो कुछ नहीं दी।

पैसे के लिए दबाव बनाते थे

यह लड़की दो सिम रखती थी, जिसमें एक सिम को मेरे अपने मोबाइल से लिंक करके इनका डाटा निकाल लिया था। पैसे के लिए जबरदस्ती मुझसे बात करने का दावा बनाते थे, इनकी वजह से आज मैं अपने परिवार को छोड़कर जा रहा हूं।यह लड़की चौमूं रूम पर रहती थी। जहां से यह होटल में वैश्या का काम करती थी। इन लोगों ने वीडियो का डर दिखाकर 15 लाख से भी ज्यादा रुपए ले लिए। मैं अपने इज्जत के लिए यह लोगों बोलते रहे, वैसे करता रहा। पहले मेरे से पैसे वन टाइम क्यू आर कोड पर लेते थे। जो दोबारा नहीं खुलता था। इसका मैं रिकॉर्ड रख सकूं, मैं जितना पैसा इनको कोड पर किया हूं सभी का स्क्रीनशॉट डालकर जा रहा हूं। यह क्यू आर कोड रिकॉर्ड रखकर पुलिस को देने की बात की तो यह लोग मेरे से कैश लेना शुरू कर दिए।

मैं अपनी सैलरी के अलावा लोन लेकर पैसा इनको देता रहा। लड़की के घरवाले भी इनके साथ मिले हुए है। एक साथ 3 लाख रुपए कैश लेकर इसने मकान बनवाया था, जो अब लेने के लिए बोला तो बोला क्या रिकॉर्ड है पैसे का। इसके बाद मैं भी इनका कुछ वीडियो बना लिया। इन लोगों के 6 महीने का कॉल रिकॉर्ड भी में डाल कर जा रहा हूं। ये लड़की की मुझे क्यूआर कोड भेजी थी। लड़का अपने मोबाइल से नहीं भेजा था। लड़की ने बाद में नंबर बदल दिया।