Aapka Rajasthan

बदलते मौसम में बढ़ा बीमारियों का आतंक, छोटे बच्चों पर ज्यादा असर, वीडियो में देखें ये बड़ी खबर

 
बदलते मौसम में बढ़ा बीमारियों का आतंक, छोटे बच्चों पर ज्यादा असर, वीडियो में देखें ये बड़ी खबर   

जयपुर न्यूज़ डेस्क, करीब दो महीने तक प्रदेश में डेंगू के कहर के बाद अब रात में सर्दी और दिन में गर्मी के कारण अस्थमा, सर्दी, जुकाम, बुखार और एलर्जी के मरीज निजी-सरकारी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। मौसम में बदलाव का असर बच्चों की सेहत पर पड़ रहा है। कई बच्चे गंभीर हालत में जेके लोन अस्पताल में लाए जा रहे हैं। इन दिनों जेके लोन अस्पताल की ओपीडी 2 हजार पार चल रही है। उसमें सर्वाधिक मरीज मौसमी बीमारियों से ग्रस्त हैं।

अब तक 900 बच्चे डेंगू व करीब 150 बच्चे स्क्रब टाइफस से ग्रस्त होकर जेके लोन अस्पताल पहुंच चुके हैं। लेकिन गत सात दिन से ओपीडी में अस्थमा, एलर्जी, सांस संबंधी लक्षणों के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। इस बीच डेंगू का ग्राफ इतनी तेजी से बढ़ा कि 26 सितंबर से 18 अक्टूबर के बीच प्रदेश में 4200 और जयपुर में 1200 नए मामले सामने आ चुके हैं। इस दौरान जयपुर जिले में 1200 नए मरीज मिले हैं।

बेहोशी की हालत में आ रहे बच्चे

जेके लोन अस्पताल के मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों ने बताया कि कई बच्चों में लिवर, ब्रेन पर भी असर देखा जा रहा है। कई बच्चे बेहोशी की हालत में भी पहुंच रहे हैं। ऐसे मरीजों को ठीक होने में 10 से 20 दिन का समय लग रहा है।
छोटे बच्चों का ध्यान रखने की जरूरतडेंगू, मलेरिया के बाद अब अस्थमा, एलर्जी व सांस संबंधी दिक्कतों के साथ मरीज आ रहे हैं। जैसे-जैसे सर्दी बढ़ेगी इनकी संख्या और बढ़ेगी। ऐसे में छोटे बच्चों का ध्यान रखने की जरूरत है।