Aapka Rajasthan

Jaipur नर्मदा का हर कंकर भगवान शंकर का रूप, श्रोता झूम उठे

 
Jaipur नर्मदा का हर कंकर भगवान शंकर का रूप, श्रोता झूम उठे

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर त्रिवेणी नगर सामुदायिक केंद्र में चल रही शिव महापुराण कथा के आठवें दिन कथावाचक भागवत किंकर पंडित योगेंद्र शास्त्री ने कहा कि मां नर्मदा की महिमा अपरंपार है। पावन नर्मदा का हर कंकर भगवान शंकर का रूप है।कथा में सबसे छोटे बाल व्यास अनुराग कृष्ण ने सांवरिया सरकार का मधुर भजन सुनाया, जिस पर श्रद्धालु झूम उठे और सभी ने जमकर नृत्य किया। कथा के दौरान व्यास पीठ के आदेश पर वरिष्ठ आरएएस अधिकारी गोवर्धन लाल शर्मा ने विभिन्न शोधों के आधार पर सनातन संस्कृति और प्राचीन परंपराओं के पीछे छिपे वैज्ञानिक आधार के विश्लेषण में स्वास्तिक और ओम के महत्व का विश्लेषण किया।

ईश्वर भक्ति मंडल गोपालपुरा द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा में शिव के विभिन्न अवतारों व स्वरूपों का वर्णन किया गया। मंच से द्वादश ज्योतिर्लिंगों की कथा भी सुनाई गई। कार्यक्रम में कैलाश पर्वत की विशेष झांकी आकर्षण का केंद्र रही। कथा के यजमान कपिल भाटी, हरीश विजयवर्गीय, रितु देव सिंघल, विनोद विजय, प्रवीण ओस्तवाल, राकेश खंडेलवाल, विष्णु शर्मा, कैलाश सोमानी, दिनेश शर्मा, राहुल बागड़ा, मुकेश गुप्ता, राजेंद्र गोयल, राजेश अग्रवाल, डॉ. आनंद जिंदल व रवि शर्मा ने मंच पूजन कर आरती उतारी।