Jaipur के होटलों से चल रहा एस्कॉर्ट गैंग का धंधा, जाँच जारी
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर के करणी विहार थाने की गिरफ्त में चल रहे एस्कॉर्ट गैंग के बदमाशों को सोमवार दोपहर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस मामले में फरार बदमाशों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे भी हुए है। होटलों में लड़कियों को रखकर एस्कॉर्ट गैंग बिजनेस करती थी। डील तय होने पर सप्लाई करती नहीं तो कस्टमर पर जानलेवा हमला कर लूट की वारदात कर भाग जाते थे। वहीं, दूसरी ओर एस्कॉर्ट गैंग के हमले में घायल युवक को ऑपरेशन के बाद होश आ गया है।
SHO (करणी विहार) गजेन्द्र सिंह ने बताया- एस्कॉर्ट गैंग के गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार दोपहर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में हुए खुलासे में सामने आया है कि एस्कॉर्ट गैंग जयपुर की होटलों में लड़कियों को रखकर सेक्स रैकेट चलाने के साथ सप्लाई का बिजनेस करती। वेबसाइड के जरिए ऑन डिमांड लड़कियों की डील तय कर कस्टमर को सप्लाई करते। डील बिगड़ने पर लड़की की बिना सप्लाई कर कस्टमर पर जानलेवा हमला कर लूटपाट कर भाग जाते थे। रहने व खाने-पीने सहित अन्य सुविधाएं देने के बदले एस्कॉर्ट गैंग होटलों को डेली के 10-20 हजार रुपए की पेमेंट करती। समय के साथ ही होटलों को बदलने के साथ ही लड़कियों को भी चेंज करते रहते थे। मामले में फरार बदमाशों की धड़-पकड़ के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।
SHO (मुरलीपुरा) सुनील कुमार ने बताया- एस्कॉर्ट गैंग के बदमाशों के हमले में घायल युवक की हालत में सुधार है। ऑपरेशन के बाद शुक्रवार सुबह उसे होश आ गया है। उसके दोस्त की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। 29 सितम्बर को दोनों दोस्त नई कार की बुकिंग के लिए जयपुर आए थे। कार खरीदने के संबंधित सभी काम कर रात को दादी का फाटक के पास खाना खाने गए थे। सर्विस रोड पर खड़े होने के दौरान एक कार में दो-तीन लड़के और दो-तीन लड़कियां आई। एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर 10 हजार रुपए की मांग करने लगे। रुपए देने से मना करने पर बदमाशों ने लोहे के पाइप व डंडे से हमला बोल दिया। सिर में पाइप की मारने से दोस्त लहूलुहान हालत में बेहोश होकर गिर गया। जिसके बाद हमलावर फरार हो गए थे। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित कर गंभीर हालत में घायल दोस्त को प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया था। हॉस्पिटल पहुंची मुरलीपुरा थाना पुलिस को एस्कॉर्ट सर्विस के बदमाशों के कातिलना हमला करने की शिकायत दी।