Metro से उतरते ही अब ई-रिक्शा और ई-ऑटो करेंगे घर तक छोड़ने का काम, जानिए कब शुरू होगी जयपुर मेट्रो की ये सुविधा ?
जयपुर में महिला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, आजीविका ई-मोबिलिटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक ईवी स्टार्टअप द्वारा "वीरा" पिंक ई-रिक्शा और ई-ऑटो सेवा शुरू की जाएगी। यह सुविधा 15 अगस्त से लागू होगी। इससे शहर की सड़कों पर यातायात कम करने में मदद मिलेगी।
मोबाइल ऐप की मदद से बुक की जा सकेगी सेवा
इस सुविधा की खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल लास्ट माइल सेवा के रूप में किया जाएगा। यानी, महिलाएं मेट्रो से उतरते ही अपने मोबाइल फोन पर स्टार्टअप के ऐप पर जाकर अपनी सवारी बुक कर सकेंगी और सुरक्षित अपने घर पहुँच सकेंगी।
किराया कितना होगा?
ई-रिक्शा और थ्री व्हीलर का प्रति किलोमीटर न्यूनतम किराया 15 रुपये होगा। इससे महिलाएं आखिरी मेट्रो से उतरते ही सीधे पिंक रिक्शा ले सकेंगी। मेट्रो में इस सुविधा से संबंधित घोषणाएँ लगातार की जाएँगी। यह सुविधा सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
इन 6 मेट्रो स्टेशनों से शुरू होगी सुविधा
जानकारी के लिए बता दें कि पहले चरण में यह सुविधा शहर के छह मेट्रो स्टेशनों से शुरू की जाएगी। मानसरोवर, न्यू आतिश मार्केट, विवेक विहार, श्याम नगर, राम नगर और सिविल लाइंस रूट को इस सेवा में जोड़ा गया है। खास बात यह है कि पिंक ई-रिक्शा चलाने वाली सभी ड्राइवर महिलाएं होंगी। इसके लिए महिला ड्राइवरों को पाँच दिन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
