10वीं और 12वीं की परीक्षा से पहले शिक्षा मंत्री Madan Dilawar ने किया सबसे बड़ा एलान, जानकर खुश हो जाएंगे स्टूडेंट्स
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि अब परीक्षाओं में री-टोटलिंग के साथ-साथ री-चेकिंग का नवाचार भी किया जा रहा है। अभी पायलट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के पेपर भी अलग-अलग विशेषज्ञों द्वारा सेक्शन वाइज तैयार किए जाएंगे। इससे पेपर आउट और नकल माफिया पर लगाम लगेगी।
मदन दिलावर मंगलवार को विधानसभा में शिक्षा विभाग की अनुदान मांगों पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे। चर्चा के बाद सदन ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग की 218 अरब 82 करोड़ 20 लाख 69 हजार रुपए और माध्यमिक शिक्षा विभाग की 288 अरब 30 करोड़ 94 लाख 49 हजार रुपए की अनुदान मांगों को ध्वनिमत से पारित कर दिया।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति की नई रोशनी
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्राथमिक शिक्षा में मातृभाषा या स्थानीय भाषा में शिक्षा देने की बात कही गई है। इसके लिए शब्दकोश तैयार किया गया है। हम इस नीति के अनुरूप पुस्तकें तैयार कर रहे हैं। दिलावर ने कहा कि राइजिंग राजस्थान में 14,500 करोड़ रुपए के 250 से अधिक एमओयू हुए, उन्हें धरातल पर उतारा जाएगा। इससे प्रदेश का शिक्षा स्तर सुधरेगा।
दिलावर ने यह भी कहा कि शिक्षा विभाग के दिव्यांग कार्मिकों के प्रति सरकार संवेदनशील है। विभाग में शत-प्रतिशत दृष्टिबाधित और मूक-बधिर कार्मिकों में से अधिकांश को मनचाही जगह पर लगाया जा चुका है। शेष कार्मिकों को भी जल्द ही लगाया जाएगा। हम तबादला नीति बनाने का प्रयास कर रहे हैं। विशेषज्ञों की राय ले रहे हैं। इसके बाद नीति लाई जाएगी। बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना लाई गई। इसमें जन्म पर एक लाख रुपए का संकल्प पत्र दिया जा रहा है। राजस्थान सरकार ने सभी संभागों में बालिका सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा की है, और खोलेगी भी।
