Aapka Rajasthan

Jaipur बाबूलाल कटारा सहित 3 के खिलाफ ईडी का चालान पेश

 
बाबूलाल कटारा सहित 3 के खिलाफ ईडी का चालान पेश

जयपुर न्यूज़ डेस्क द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2022 में फर्जीवाड़े व पेपर लीक से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी मामलों की विशेष कोर्ट की लिंक सीबीआई-5 कोर्ट में ईडी ने आरपीएससी के तत्कालीन सदस्य बाबूलाल कटारा सहित भूपेन्द्र सहारण व अनिल उर्फ शेरसिंह मीणा के खिलाफ मनी-लॉन्ड्रिंग व आईपीसी की धाराओं में चालान पेश किया। वहीं ईडी ने मामले के अन्य आरोपी गोपाल सहारण, सुरेश ढाका, सुरेश बिश्नोई सहित अन्य के खिलाफ जांच लंबित रखी है।

ईडी के विशेष लोक अभियोजक शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि आरोपी बाबूलाल कटारा ने आरपीएससी के सदस्य होते हुए भी द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2022 का पेपर लीक किया। वहीं अन्य आरोपी भूपेन्द्र सहारण व अनिल के जरिए इस पेपर घोटाले के जरिए करोड़ों रुपए प्राप्त किए। इसके बाद आरोपियों ने इस राशि काे अपने बच्चों व अन्य परिवारजनों के नाम से प्रॉपर्टी सहित अन्य जगह पर निवेश किया।

इस मामले में एसओजी ने बाबूलाल कटारा को 18 अप्रैल व ईडी ने 15 सितंबर को गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला था कि कटारा ने पेपर को साठ लाख रुपए में अनिल को बेचा था। इसके बाद अन्य लोगों ने भी लाखों रुपए लेकर इन पेपर्स को आगे बेचान किया। विशेष कोर्ट ने मामले की सुनवाई 15 दिसंबर को रखी है। गौरतलब है कि आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में भी बाबूलाल कटारा के खिलाफ एसीबी में अनुसंधान पेंडिंग चल रहा है।

ईडी ने अभी तक 3.11 करोड़ रुपए जब्त किए: सूत्रों के अनुसार, ईडी ने अपनी जांच में खुलासा किया कि कम से कम 180 अभ्यर्थियों से 8-10 लाख रुपए लेकर उन्हें परीक्षा के पेपर दिए। इसके अलावा भूपेंद्र सारण ने अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर 21 दिसंबर 2022 को होने वाली वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा, 2022 के सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र लीक किया था।