Aapka Rajasthan

Congress को RLP और BAP से दोहरा झटका, गठबंधन पर लगी रोक, वीडियो में समझें सियासी समीकरण

 
Congress को RLP और BAP से दोहरा झटका, गठबंधन पर लगी रोक, वीडियो में समझें सियासी समीकरण

जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में ठंड की हल्की-हल्की सुगबुगाहट के साथ विधानसभा उपचुनाव की सियासी गर्माहट बढ़ती दिखाई दे रही है। भारतीय आदिवासी पार्टी ने उदयपुर जिले की सलूंबर सीट और बांसवाड़ा जिले की चौरासी सीट से उम्मीदवार का एलान कर दिया है। बाप (BAP) ने सलूंबर से विधानसभा चुनाव 2023 में तीसरे नंबर पर रहे जितेश कटारा को एक बार फिर मौका दिया है। वहीं, चौरासी से अनिल कटारा को उम्मीदवार बनाया है। टिकट देने के बाद BAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर ब्रेक लग गया है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और बाप ने बांसवाड़ा से मिलकर चुनावी लड़ाई लड़ी थी, जिससे गठबंधन जीतने में कामयाब भी रहा।



उदयपुर जिले की सलूंबर विधानसभा सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी ने अपने उम्मीदवार के तौर पर जितेश कटारा के नाम की घोषणा की है। बाप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि- ‘राजस्थान विधानसभा उपचुनाव सलूंबर निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारतीय आदिवासी पार्टी की जनप्रतिनिधि सलेक्शन प्रणाली के तहत संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया के अनुसार जितेश कटारा को सर्वाधिक मत मिले। अत: विधानसभा क्षेत्र सलूंबर से बाप के आधिकारिक उम्मीदवार जितेश कटारा होंगे।’

वहीं, बांसवाड़ जिले की चौरासी विधानसभा सीट से बाप (BAP) ने अनिल कटारा को चुनावी मैदान में उतारा है। बाप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि- ‘राजस्थान उप-चुनाव विधानसभा चौरासी की जनप्रतिनिधि सलेक्शन प्रणाली (JPSP) के तहत कराई गई वोटिंग की गिनती की गई जिसमें अनिल कटारा को सर्वाधिक मत मिले। विधानसभा चौरासी के आधिकारिक उम्मीदवार अनिल कटारा होंगे।’

सलूंबर सीट का गणित

बताते चलें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान सलूंबर सीट पर भाजपा से अमृतलाल मीणा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के रघुवीर सिंह मीणा को 14691 वोटों के मार्जिन से हराया था। भारतीय आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार जितेश कटारा तीसरे नंबर पर रहे, जिन्हें कुल 51 हजार 691 वोट मिले। गौरतलब है कि अमृतलाल मीणा का 8 अगस्त 2024 को निधन हो गया था। जिसके बाद से यह ​सीट खाली हो गई थी।

3 सीटों की जिम्मेदारी, आज पिता ने छोड़ी कांग्रेस; जानें मामला?
चौरासी सीट पर ‘बाप’ शेर
चौरासी विधानसभा सीट पर विधानसभा चुनाव 2018 और 2023 में भारतीय आदिवासी पार्टी के वर्तमान सांसद व तत्कालीन प्रत्याशी राजकुमार रोत ने जीत दर्ज की थी। रोत ने भाजपा प्रत्याशी सुशील कटारा को भारी मतों से हराकर 1 लाख 11 हजार एक सौ पचास मत प्राप्त किए थे।
लोकसभा में हां-हां, विधानसभा में ना-ना!
लोकसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस और बाप ने डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट पर गठबंधन कर चुनाव लड़ा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि विधानसभा उपचुनाव में सलूंबर और चौरासी सीट पर कांग्रेस और बाप (BAP) गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी। लेकिन भारतीय आदिवासी पार्टी ने सलूंबर और चौरासी से टिकट देने के बाद चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। हालांकि देखना होगा कि प्रदेश कांग्रेस इसके बाद क्या कदम उठाती है?