राजस्थान में मौसम का डबल अटैक! कहीं तपेगा आसमान तो कहीं तूफानी हवाएं मचाएंगी कहर, IMD ने जारी किया अबतक का सबसे बड़ा अलर्ट

राजस्थान के कई जिलों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। हालांकि 13 जून को प्रदेश में मौसम के कई रंग देखने को मिलेंगे। कुछ जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अत्यधिक लू का रेड अलर्ट भी है। इस दौरान कुछ जिलों में आंधी, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में लू, तेज लू और गर्म रातें जारी रहने की प्रबल संभावना है तथा मौसम शुष्क रहेगा। गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में अगले दो-तीन दिन में अधिकतम तापमान 47 से 48 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।
यहां बारिश की संभावना
पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में अगले 3-4 दिन तक लू और गर्म रातें जारी रहने तथा मौसम शुष्क रहने की संभावना है। कोटा और भरतपुर संभाग में 15 से 16 जून तक मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश शुरू हो सकती है।
13 जून को ऐसा रहेगा मौसम
इस बीच, मौसम विभाग ने 13 जून के लिए अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू और जैसलमेर में लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़ में भीषण लू और गर्म रात का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़ और प्रतापगढ़ में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। यहां आंधी, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।