Jaipur में दीया और बाती की थीम बनी आकर्षण का केंद्र, MI रोड परकोटा में रोशनी शुरू
जयपुर न्यूज़ डेस्क, धनतेरस की पूर्व संध्या पर सोमवार को जयपुर शहर के बाजार जगमगा उठे। सबसे पहले एमआई रोड ने सजावट का स्विच ऑन किया है। एमआई रोड के महासचिव सुरेश सैनी की अगुवानी में अतिथियों ने जैसे ही शाम को जैसे ही अतिथियों ने स्विच ऑन किया, करीब 3 किमी लंबा बाजार एमआई रोड सुनहरी रोशनी से जगमगा उठा। यहां पर राइजिंग राजस्थान थीम को आगे बढ़ाते हुए सजावट की गई है।खास कर पांच बत्ती के चारों तरफ दीया और बाती की थीम रखी गई। जिसे देखने के लिए भीड़ लग गई और जाम की स्थित बन गई। ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर, हेरिटेज मेयर कुसुम यादव, विधायक कालीचरण सराफ, गोपाल शर्मा, रफीक खान व अमीन कागजी, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा व व्यापार मंडल अध्यक्ष एचएस पाली, राहुल सैनी व अजय अग्रवाल सजावट के स्विच ऑन समारोह में शामिल हुए।
राइजिंग राजस्थान थीम की झलक आई नजर, 6 प्रवेश द्वार
सुरेश सैनी बताया कि एमआई रोड पर राइजिंग राजस्थान का लोगो लगाया गया है, ताकि राजस्थान सरकार द्वारा आगामी माह में होने वाले समिट की तैयारियां विदेशी पावणों को नजर आए। बाजार में इस बार भी चाइनीज लाइटों की बजाए स्वदेशी लाइटों का उपयोग किया जा रहा है। प्रवेश के लिए 6 गेट बनवाए हैं, जिसमें एक गर्वमेंट हॉस्टल, एक अजमेरी गेट और चार गेट पांच बत्ती पर लगाए गए हैं। बाजार में करीब 11 हजार बल्ब लगाए गए हैं, जिससे राजस्थान में उगता हुआ सूरज नजर आएगा।
चांदपाेल में अशोक वाटिका, जौहरी बाजार में राम राज्य दिखेगा
धनतेरस पर मंगलवार से छोटी चौपड़ पर पिरामिड के साथ ही चांदपोल बाजार में अशोक वाटिका जगमगा उठेगी। साथ ही बड़ी चौपड़ भी इस बार रोशनी का केंद्र रहेगा। इससे लगते हुए जौहरी बाजार जहां इस बार राम राज्य स्थापना का संदेश देता नजर आएगा। किशनपोल में छाएगी सतरंगी छटा और राजापार्क में रोशनी का स्विच ऑन होते ही लगेगा जैसे अयोध्या नगरी मानो धरती पर ही उतर आई है।
बर्फखाना; पहली बार मंदिर थीम पर सजावट की जा रही
इसी तरह बर्फ खाना व्यापार मंडल द्वारा बाजार में पहली बार मंदिर थीम पर सजावट की जा रही है। यहां पहले चौराहे पर अयोध्या की तर्ज़ पर श्री राम मंदिर बनाया गया है और दूसरे चौराहे पर महाकालेश्वर मंदिर और तीसरे चौराहे पर तिरुपति बालाजी मंदिर का प्रतिरूप नज़र आएगा। बाजारों में रंग बिरंगी एलईडी लाइटिंग व सुनहरे बल्बों की लडिय़ां तथा ट्यूब लाइटें लगाई गई है। प्रत्येक बाजार के एंट्री पाइंट पर भव्य स्वागत द्वार बनाए गए हैं।