Aapka Rajasthan

सलूंबर में दिशा समिति की बैठक: सांसद मन्नालाल रावत ने योजनाओं के क्रियान्वयन पर दिया जोर

सलूंबर में दिशा समिति की बैठक: सांसद मन्नालाल रावत ने योजनाओं के क्रियान्वयन पर दिया जोर
 
सलूंबर में दिशा समिति की बैठक: सांसद मन्नालाल रावत ने योजनाओं के क्रियान्वयन पर दिया जोर

सांसद मन्नालाल रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई।

सांसद रावत ने कहा कि जिला परिषद के माध्यम से चलाई जा रही योजनाएं ग्रामीणों के जीवन को सुचारू रूप से चलाने में अहम भूमिका निभाती हैं। ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए और सभी विभागीय अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करें।

बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ब्लॉक स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सांसद ने यह भी निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत स्तर पर भी जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी जाए, ताकि वे इसका लाभ ले सकें।