Aapka Rajasthan

धारीवाल ने विधानसभा में उठाया प्रदेश की आर्थिक मंदी का मुद्दा, इस वायरल वीडियो में देखे सदन में किन-किन मुद्दों पर हुई बहस

विधानसभा में एप्रोप्रिएशन बिल पर बहस के दौरान कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भजनलाल सरकार का वित्तीय प्रबंधन लगभग फेल है। जो सरकार अपने मंत्रियों के खर्च का अनुमान नहीं लगा पाई इसका क्या वित्तीय प्रबंधन होगा, इसीलिए मंत्रिमंडल के खर्च को लेकर सप्लीमेंट्री डिमांड लेकर आए। 
 

 
धारीवाल ने विधानसभा में उठाया प्रदेश की आर्थिक मंदी का मुद्दा, इस वायरल वीडियो में देखे सदन में किन-किन मुद्दों पर हुई बहस 

जयपुर न्यूज डेस्क-  विधानसभा में विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- आपने आईफा पर 100 करोड़ से ज्यादा खर्च कर दिए, लेकिन खाटूश्याम जी और गोविंददेव जी के लिए 100 करोड़ नहीं दिए। लेकिन आईफा के लिए आपने बुलेट ट्रेन की तरह फाइल दौड़ा दी।जूली ने कहा- आईफा में आपने राजस्थान का प्रचार किया या आयोजन का? आपने जनता की गाढ़ी कमाई पर सात लाख रुपए के गोल्डन पास बांटे, ये पास मंत्रियों को भी नहीं मिले। विपक्ष का नाम तो छोड़िए।जूली ने कहा- इस आयोजन में कोई फर्स्ट ग्रेड एक्टर नहीं आया, सिर्फ सेकंड ग्रेड एक्टर ही आए। फर्स्ट ग्रेड एक्टर में सिर्फ शाहरुख खान ही थे। इसी बीच किसी ने माधुरी का नाम लिया तो जूली ने कहा- आजकल माधुरी दीक्षित भी सेकंड ग्रेड में हैं। उनका समय खत्म हो गया है। जूली ने कहा- सबको पता है आईफा के पोस्टर में किसकी फोटो थी और किसने अटेंशन पाई।


1. आप हमें कुंभ क्यों नहीं ले गए? विपक्ष को आपने अपना नहीं माना
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- मुझे सदन के नेता से आपत्ति है। आप लोग प्रयागराज कुंभ में गए, लेकिन विपक्ष को आपने अपना नहीं माना। आप हमें साथ क्यों नहीं ले गए? कुंभ स्नान को लेकर हमने उस समय भी कहा था कि पहले आप अपने पाप धो लें, हमने ऐसे पाप नहीं किए हैं।

2. शिक्षा मंत्री को उर्दू से सख्त नफरत है, दिलावर शब्द अरबी मूल के फारसी शब्द से निकला है

जूली ने कहा- हमारे शिक्षा मंत्री अंग्रेजी स्कूल बंद करने में व्यस्त हैं। उन्हें उर्दू शब्दों से इतनी चिढ़ है कि पूछिए मत। जब मैंने पता लगाया कि दिलावर शब्द कहां से आया है, तो पता चला कि यह अरबी मूल का फारसी शब्द है। संभव है कि अब आपको इसके लिए भी कमेटी बनानी पड़े।

3. सोनू निगम को इन्वेस्टर समिट में बुलाया गया, आईफा में नहीं
नेता प्रतिपक्ष ने कहा- सोनू निगम को भी तो बुलाया जाना चाहिए था। एक महीने में क्या हो गया? उन्हें इन्वेस्टर समिट में बुलाया गया, आईफा में नहीं। किसी ने कोई सुझाव दिया या नहीं दिया तो उसे रोक दिया गया। ऐसा नहीं करना चाहिए था। गौरतलब है कि सोनू निगम ने एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर आइफा को लेकर सवाल उठाए थे।

4. आपकी सरकार में हर राजस्थानी पर 1 लाख रुपए का कर्ज
जूली ने कहा- महिला वित्त मंत्री होने के बावजूद आपने हमारी सरकार की स्मार्टफोन योजना बंद कर दी। महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाने थे। एक रिसर्च रिपोर्ट है कि इंटरनेट यूजर बढ़ने से जीडीपी बढ़ती है। आपकी सरकार में हर राजस्थानी पर 1 लाख रुपए का कर्ज है।

5. सीएम हाउस के दरवाजे गरीबों के लिए बंद, खास लोगों के लिए खुले
नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा- मुख्यमंत्री जी इन मीठी-मीठी बातें करने वालों से सावधान रहें। आपने गरीबों के लिए मुख्यमंत्री आवास के दरवाजे बंद कर दिए हैं। मुख्यमंत्री आवास के दरवाजे आम जनता के लिए बंद और खास लोगों के लिए खुले हैं।