Jaipur श्रीगंगानगर क्षेत्र में छाया घना कोहरा
जयपुर न्यूज़ डेस्क, मौसम में बदलाव से अब प्रदेश में सर्दी का जोर बढ़ने लगा है। इस कारण लोगों को तेज सर्दी का अहसास होने लगा है। आज सवेरे श्रीगंगानगर के सिंदुवाला में घना कोहरा देखने को मिला। घने कोहरे के चलते वाहन चालकों को हैडलाइट जलाकर सड़क पर चलना पड़ा। कोहरे के चलते ओस भी गिरी। पूरे श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ क्षेत्र में कोहरे ने दस्तक दे दी है। इस कारण यहां पर तेज सर्दी का अहसास होने लगा है।
जानकारी के अनुसार उत्तरी हवाओं के चलते मौसम में आ रहे बदलाव से प्रदेश में सर्दी का जोर बढ़ने लगा है। धीरे-धीरे कोहरे का असर प्रदेश के अन्य जिलों में देखने को मिलेगा। आज सिंदुवाला में घने कोहरा देखा गया। कोहरा इतना घना था कि थोड़ी दूर की वस्तु भी साफ दिखानी नहीं दे रही थी। वाहन चालकों को रोड पर वाहन धीरे-धीरे व हैड लाइट जलाकर चलना पड़ा। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में कोहरे का असर रहेगा। साथ ही सर्दी भी और तेज होने की संभावना है।