Jaipur बिजली की मांग घटी, लेकिन उद्योगों में बंदी का आदेश वापस नहीं लिया गया

जयपुर न्यूज़ डेस्क, प्रदेश में बिजली की डिमांड 12500 मेगावाट से कम हो गई है और रोजाना 3000 लाख यूनिट बिजली की सप्लाई की जा रही है। इसके बावजूद राजस्थान ऊर्जा विकास निगम ने प्रदेश की 1.92 लाख फैक्ट्रियों को बिजली बंद रखने का आदेश विड्रो नहीं किया है। इससे प्रदेश के उद्योगों में कंफ्यूजन की स्थिति है।
हालांकि कई औद्योगिक क्षेत्रों में रोजाना शाम को सहायक अभियंता संबंधित इण्डस्ट्रियल एसोसिएशन में लोड पर मशीनरी चलाने व नहीं चलाने का मैसेज डालते हैं। लेकिन शाम तक फैक्ट्री से कारीगर छुट्टी कर घर चले जाते है। इससे उद्योगों को कंफ्यूजन की स्थिति बनीं हुई है। प्रदेश में औद्योगिक श्रेणी के एक लाख 92 हजार 703 विद्युत कनेक्शन है। इसके अलावा पेयजल सप्लाई से जुड़े 63 हजार 840 इण्डस्ट्रियल श्रेणी के कनेक्शन है। बिजली की डिमांड बढ़ने के बाद 24 अगस्त से हर औद्योगिक क्षेत्र में सप्ताह के दो दिन बिजली बंद रखने का आदेश जारी किया था। इससे फैक्ट्रियों में प्रोडक्शन प्रभावित हो रहा था।
पिछले चार दिन से बारिश होने के कारण बिजली की डिमांड कम हुई है। यूकोरी व विश्वकर्मा इण्डस्ट्रियल एरिया का अध्यक्ष ताराचंद चौधरी का कहना है कि उद्योगों में बिजली कटौती करने से करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। अब बारिश हो चुकी है तथा डिमांड कम हुई है। ऐसे में आदेश निकाल कर बिजली कटौती पूर्णतया बंद करनी चाहिए। उद्योगों में निर्बाध रूप से बिजली सप्लाई होनी चाहिए। पूरा बिल देते है तो बिजली भी पूरी मिले। औद्योगिक बिजली कनेक्शन: एसआईपी : 140494 एमआईपी : 37307 एचटी : 14307