Aapka Rajasthan

Jaipur में शोरूम पहुंचने से पहले बदमाश ने लूटी नई स्कॉर्पियो कार, केस दर्ज

 
Jaipur  में शोरूम पहुंचने से पहले बदमाश ने लूटी नई स्कॉर्पियो कार, केस दर्ज 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में शोरूम पहुंचने से पहले एक नई स्कॉर्पियो लूटने का मामला सामने आया है। बाइपास पर युवक स्कॉर्पियो रोक कर चाय पीने के लिए नीचे उतारा था। इस दौरान बदमाश ने चाबी छीनकर धक्का मारा और स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया। श्याम नगर थाना पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर स्कॉर्पियो और लुटेरे की तलाश कर रही है।  ASI राजकुमार ने बताया निवारू रोड झोटवाड़ा निवासी सुनील सिंह (30) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया- उनकी आरएस लॉजिस्टिक नाम से फर्म है। फर्म में महिंद्रा एंड महिंद्रा की गाड़ियों को ट्रांसपोर्ट का काम होता है। जयपुर से ट्रेन में सभी गाड़ियों आती है, जिसके बाद पूरे राजस्थान के डीलरों को गाड़ियां भेजी जाती है।

10 मई को कनकपुरा रेलवे यार्ड से एक स्कॉर्पियो मदद लाल चोपड़ा को दी गई थी। नई स्कॉपियो को एक ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड के डीलरशिप को जमा करवानी थी। रात करीब 10 बजे मदन स्कॉर्पियो लेकर यार्ड से निकला था। रात करीब 12 बजे 200 फीट बाइपास पर चाय पीने रुका। उसके स्कॉर्पियो से नीचे उतरते ही एक बदमाश पीछे से आया और स्कॉर्पियो की चाबी छीनकर मदन को धक्का मारकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया। एएसआई ने बताया कि स्कॉर्पियो लूटने की सूचना मिलने पर श्याम नगर थाना पुलिस ने नाकाबंदी कराई, लेकिन लूटी गई स्कॉर्पियो और लुटेरे का सुराग नहीं लगा।