Aapka Rajasthan

Jaisalmer वाहन की चपेट में आने से गाय की हुई मौत, जाने पूरा मामला

 
वाहन की चपेट में आने से गाय की मौत

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क लाठी क्षेत्र में तेज रफ्तार से चले रहे वाहनों की चपेट में आने से मूक प्राणियों की मौत का क्रम अभी भी थमा नहीं है। आए दिन तेज रफ्तार से चल रही वाहनों की चपेट में आने से वन्यजीव व पशु काल का ग्रास बन रहे हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार गंभीर नहीं दिख रहे है। सोमवार शाम को चाचा गांव के पास तेज रफ्तार से निकल रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वही एक गाय गंभीर रुप से घायल हो गई। कामधेनु सेना के खेतोलाई ग्राम प्रभारी नीम्बाराम विश्नोई सहित आसपास के ग्रामीण व गौरक्षक मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल गोवंश का मौके पर प्राथमिक उपचार किया तथा उन्होंने इस घटना की सूचना भादरिया गोशाला को दी। सूचना मिलने पर भादरिया गोशाला से कंवरराजसिंह भाटी सहित भादरिया गोशाला के कार्मिक मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोरक्षकों की सहायता से घायल बैल को भादरिया गोशाला भिजवाया, जहां पर घायल गाय का उपचार व देखरेख की जा रही है।