Jaipur में प्रदूषण कम करने के लिए निगम ने खरीदे CNG वाहन

ड्राइवर और हेल्पर को दे रहे ट्रेनिंग
बलराम मीणा ने बताया - यह सभी हूपर जल्द ही शहर की सड़कों और घरों से कचरा इकट्ठा करते हुए नजर आएंगे। इन हूपर में गीले और सूखे कचरे को इक्कठा करने के साथ ही सेनेटरी और घरेलू हानिकारक कचरे के लिए अलग - अलग कुल चार बॉक्स बनाए गए हैं। इन्हें चलाने के लिए ड्राइवर और हेल्पर को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। ताकि भविष्य में जयपुर को स्वच्छ और पॉल्यूशन फ्री बनाने के साथ ही किसी भी तरह के संक्रमण से भी बचाया जा सके।
हूपर की कीमत भी कम हुई
बलराम मीणा ने बताया- सीएनजी हूपर पॉल्यूशन कंट्रोल करने के साथ ही डीजल और पेट्रोल वाहनों के मुकाबले काफी किफायती भी है। जहां डीजल हूपर की कीमत 7 लाख आठ हजार रुपए है। वहीं, सीएनजी हूपर 67 हजार रुपए कम 6 लाख 41 हजार रुपए का ही मिल रहा है। इसके साथी सीएनजी हूपर का माइलेज डीजल हूपर के मुकाबले काफी ज्यादा है। मेंटेनेंस भी काफी कम है। जो नगर निगम और जयपुर की जनता के लिए किफायती भी साबित होगा।