Aapka Rajasthan

जयपुर में सिंगर दिलजीत के शो पर विवाद , ईडी की रेड के बाद मंडराए संकट के बादल

 
जयपुर में सिंगर दिलजीत के शो पर विवाद , ईडी की रेड के बाद मंडराए संकट के बादल

जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजधानी जयपुर में 3 नवम्बर को होने वाले फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ के शो को लेकर ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई की है। इस दौरान दिलजीत के शो के फर्जी टिकट बेचकर बड़े स्तर पर ठगी करने का मामला सामने आया है। इसके बाद ईडी ने रविवार को भी राजधानी जयपुर सहित दिल्ली, चंडीगढ, पंजाब, मुंबई और बेंगलुरु में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस मामले में ईडी को फर्जी टिकटों को बेचकर से बड़े स्तर पर पैसे की हेरफेर किए जाने की शिकायत मिली। ईडी ने इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को भी डिटेन किया है। वहीं, ईडी इस मामले को लेकर लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है।

3 नवम्बर से पहले ही विवादों में आ गया दिलजीत का शो

बता दें कि फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ का 3 नवंबर को जेईसीसी सीतापुर में शो आयोजित होने जा रहा है। इसके चलते ईडी को शिकायत मिली कि शो के फर्जी टिकट बेचे जा रहे हैं। इसको लेकर ईडी को आशंका है कि फर्जी टिकटों के माध्यम से बड़े स्तर पर पैसों की हेराफेरी की जा रही है। इस मामले में ईडी ने रविवार को भी राजधानी सहित आधा दर्जन देश के बड़े शहरों में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की। इसमें ईडी को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन समेत कई महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं। इसको लेकर ईडी आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

फर्जी टिकटों के मामले में दो लोगों को किया डिटेन

3 नवंबर को जयपुर के जेईसीसी सीतापुरा में सिंगर दिलजीत दोसांझ के शो को लेकर ईडी के पास फर्जी टिकट बेचने की शिकायत मिली। इस पर ईडी ने जयपुर में दो जगह सर्चिंग अभियान चलाया, जहां दो लोगों को इस मामले में डिटेन किया है। इसके अलावा वहां मिले लैपटॉप और मोबाइल को भी जब्त किया है, जिनकी जांच की जा रही है। इस मामले को लेकर ईडी सभी पहलुओं पर जांच कर रही है कि फर्जी टिकट किस तरीके से तैयार हो रहे हैं और किस तरीके से उन्हें बेचकर पैसा एडजस्ट किया जा रहा है।

दिलजीत के शो के टिकट पर 50 हजार से 2 लाख तक की ब्लैक

जयपुर में होने वाले दिलजीत के शो को लेकर फर्जी टिकट जमकर ब्लैैक किया जा रहा है। इस शो को लेकर बुक माय शो और जोमैटो लाइव के जरिए टिकट बुक किया जा रहे हैं, जहां इनकी कीमत 3000 से लेकर 15000 रुपए तक है, लेकिन इस खेल में सोशल मीडिया के जरिए फर्जी टिकट, जो हूबहू तैयार कर बेच जा रहे हैं। इसको लेकर सोशल मिडिया के जरिए इन टिकटों को 50 हजार से 2 लाख रुपए तक वसूल किए जा रहे हैं। इस शिकायत पर ईडी ने सोशल मीडिया के जरिए आईपी एड्रेस निकालकर विभिन्न 13 स्थानों पर छापेमारी की, जहां संदिग्ध लोगों को भी डिटेन किया है। इसके अलावा डिजिटल ट्रांजैक्शन के भी कई सबूत मिले हैं। ईडी छापेमारी की कार्रवाई के दौरान मिले हुए मोबाइल और लैपटॉप को खंगालने में जुटी हुई है।