Aapka Rajasthan

राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में कांग्रेस का हंगामा, आखिर क्या है इसके पीछे विपक्ष का इरादा

 
राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में कांग्रेस का हंगामा, आखिर क्या है इसके पीछे विपक्ष का इरादा

जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान की सियासत में कुछ दिलचस्प हो गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में अब विपक्षी दल कांग्रेस आता दिख रहा है. दरअसल, कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने हाल ही में दावा किया है कि सरकार उनका फोन टैप कर रही है और चप्पे-चप्पे पर उनके लिए सीआईडी तैनात की गई है. इस मुद्दे को अब कांग्रेस ने विधानसभा में उछाला और खूब हंगामा किया. इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस्तीफे की मांग कर दी. कांग्रेस ने कहा कि जब तक इस मामले पर सरकार का जवाब नहीं आएगा, तब तक सदन की कार्यवाही चलने ही नहीं देंगे. 

सदन के अंदर और बाहर कांग्रेस का हंगामा

गौरतलब है कि शुक्रवार (7 फरवरी) को कांग्रेस ने सदन के अंदर और बाहर भजनलाल शर्मा सरकार को घेरा. विधानसभा में कांग्रेस ने दो तीन बार हंगामा किया और सभी कांग्रेस विधायक सदन के बाहर आकर नारेबाज़ी करते दिखे. 

नेता प्रतिपक्ष ने सीएम भजनलाल से मांगा जवाब

इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का बयान आया है. उन्होंने कहा, "सरकार के मुखिया और सीएम भजनलाल शर्मा खुद गृहमंत्री भी हैं, तो उनको डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के आरोप पर सदन में जवाब देना चाहिए."
 
बीजेपी का आया जवाब

कांग्रेस के तीखे हमलों के बीच राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने सफाई दी है. उन्होंने दावा किया है कि किसी भी मंत्री या विधायक का फोन टैप नहीं किया जा रहा है. 

किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर लगाए थे ये आरोप

दरअसल, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि वह यह सोच कर आए थे कि अब वह सत्ता पक्ष में आ गए हैं तो चीजों में सुधार आएगा, भ्रष्टाचार पर नकेल कसा जाएगा. हालांकि, जब उन्होंने परीक्षा रद्द करने को कहा तो सरकार ने उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया. अब उनका फोन टैप किया जा रहा है और उनके पीछे सीआईडी लगा दिया गया है. 

प्रेमचंद बैरवा ने आरोपों को किया खारिज

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने भी किरोड़ी लाल मीणा और कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया. कथित फोन टैपिंग के खिलाफ विपक्ष के विरोध पर प्रेम चंद बैरवा ने कहा, "ये आरोप निराधार हैं. हमारी सरकार फोन टैप नहीं करती. हमारे वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल हमारी सरकार में मंत्री हैं और वह इस तरह के बयान नहीं देते हैं. इस बात के सबूत हैं कि उनकी सरकार (कांग्रेस) फोन टैपिंग में शामिल रहती थी."