चुनाव जीतने के लिए Congress ने सोशल मीडिया और डिजिटल टीम को मैदान में उतारा, सौंपीं जिम्मेदारियां

जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस ने सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म की 25 लोकसभा सीटों के लिए टीम की घोषणा कर दी. सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म के चेयरमैन सुमित भगासरा ने कहा कि चुनाव के लिए घोषित ये टीम जी जान लगाकर काम करेगी. प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर तैनात ये टीम काम करेगी. विधानसभा चुनाव में भी टीम ने मजबूती से काम किया था. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की सोशल मीडिया एंड डिजिटल प्लेटफॉर्म्स डिपार्टमेंट ने लोकसभा चुनाव के लिए लोकसभा कॉर्डिनेटर्स के नामों की घोषणा की @SumitBhagasara pic.twitter.com/0WnVVqdVpU
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की सोशल मीडिया एंड डिजिटल प्लेटफॉर्म्स डिपार्टमेंट ने लोकसभा चुनाव के लिए लोकसभा कॉर्डिनेटर्स के नामों की घोषणा की @SumitBhagasara pic.twitter.com/0WnVVqdVpU
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) March 31, 2024
ये है पूरी लिस्ट
जयपुर शहर के लिए सुनील शर्मा, जयपुर ग्रामीण के लिए मदन रावत, बाड़मेर के लिए दिनेश पटेल और रघुदान जीवा, जोधपुर के लिए रमेश भाटी और अनिता परिहार, पाली के लिए सीपी दिवाकर, जालोर के लिए शाहरुख़ खान कायमखानी, उदयपुर के लिए रमेश गहलोत, भीलवाड़ा के लिए विक्रम देव गुर्जर, बांसवांडा के लिए निखिल चौबीसा, भरतपुर के लिए राजेश विस्मानी, दौसा के लिए मोईन खान, टोंक-सवाईमाधोपुर के लिए नीरज शर्मा, कोटा के लिए अभिनव शर्मा, बारा-झालावाड़ के लिए चेतन नरवाल, झुंझुंनू विपिन पूनियां, नागौर के लिए परम् चौधरी, चुरुं के लिए चन्द्रकला नायक और अरविन्द कुमार जिम्मेदारी दी गई है. गंगानगर के लिए जगदीश मेघवाल, सीकर के लिए पप्पू राम मूंडरू, बीकानेर के लिए निखिल इंदौरिया, राजसमंद के लिए राकेश पारसरिया, चित्तौड़गढ़ के लिए अकरम मंसूरी, अजमेर के लिए हनुमान शर्मा और अलवर के लिए शाहरुख टांक को जिम्मेदारी दी गई.
लोकसभा चुनाव में बड़ी घेराबंदी
दरअसल, इसमें शाहरुख टांक को विधानसभा में भी जिम्मेदारी दी गई थी. कोटपूतली के रहने वाले टांक कांग्रेस के मजबूत कार्यकर्ता माने जाते हैं. इनको अलग अलग चुनाव में कांग्रेस भी मौका देती रहती है. अपने क्षेत्र के युवाओं में पकड़ रखते हैं. इसलिए इस बार लोकसभा चुनाव के लिए बड़ी घेराबंदी बनाई जा रही है. इस बार कांग्रेस ने सभी समीकरणों को ध्यान में रखकर तैयारी की है.