Aapka Rajasthan

Jaipur सरकारी स्कूल परिसर में पेड़ पर दिखा कोबरा, बच्चों में दहशत

 
Jaipur सरकारी स्कूल परिसर में पेड़ पर दिखा कोबरा, बच्चों में दहशत

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर चौमूं उपखंड क्षेत्र के सामोद इलाके स्थित विजयसिंहपुरा गांव में गुरुवार सुबह राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में अचानक कोबरा के आने से शिक्षक और बच्चों में दहशत फैल गई। कोबरा सांप को देखने के बाद स्कूल में अफरा-तफरी माहौल हो गया।कक्षा कक्षों के अभाव में अधिकांश क्लास खुले में पेड़ के नीचे ही संचालित होते हैं। वहीं पेड़ के ऊपर कोबरा बैठा हुआ था। शिक्षकों की नजर कोबरा पर गई तो स्कूल में अफरा तफरी मच गई। बाद में सपेरे को बुलाकर कोबरा सांप का करीब आधे घंटे में रेस्क्यू ऑपरेशन कर जंगल में छुड़वाया गया। तब जाकर शिक्षकों और स्टूडेंट्स ने राहत की सांस ली।

राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में अचानक कोबरा के आने से शिक्षक और बच्चों में दहशत फैल गई। - Dainik Bhaskar

सरकारी स्कूल में कक्षा-कक्षों की कमी होने के कारण कई बार स्टूडेंट्स को खुले में बैठाया जाता है। वहीं आज अचानक पेड़ के ऊपर कोबरा सांप आकर बैठ गया। तब बच्चों और शिक्षकों की नजर पेड़ के ऊपर गई तो कोबरा का पता चला। इस दौरान अचानक माहौल अफरा-तफरी का माहौल हो गया।