Aapka Rajasthan

CM भजनलाल शर्मा ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी

 
CM भजनलाल शर्मा ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी

जयपुर न्यूज़ डेस्क, CBSE का कक्षा 10वीं व 12वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है. परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह सफलता आप सभी के कठोर परिश्रम,लगन व धैर्य का फल है. साथ ही इस परीक्षा में जिन विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त नहीं हुई है. वे निराश ना हो क्योंकि "असफलता" ही "सफलता" की कुंजी है. और अधिक मेहनत करें, सफलता अवश्य प्राप्त होगी आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी अनंत शुभकामनाएं.

गौरतलब है कि CBSE के 10वीं व 12वीं के नतीजों में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. 10वीं बोर्ड में 94.75% लड़कियां उत्तीर्ण हुई है. तो वहीं 92.71% लड़के इसके अलावा 12वीं बोर्ड में 91.52% लड़कियां उत्तीर्ण हुई है. जबकि वहीं लड़कों का परिणाम 85.12% रहा है. 

ऐसे करें चेकः

सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं और अपने रोल नंबर से अपना परिणाम देखें.