Aapka Rajasthan

CM बाल गोपाल दूध योजना का बदला नाम, जानें नया नाम?

 
CM बाल गोपाल दूध योजना का बदला नाम, जानें नया नाम?

जयपुर न्यूज़ डेस्क, कांग्रेस सरकार में शुरू हुई मुख्यमंत्री बोल गोपाल दूध योजना का नाम भाजपा सरकार ने बदल दिया गया है। अब इस योजना को पन्नाधाय बाल गोपाल योजना के जाना जाएगा। मिड-डे मील योजना आयुक्तालय की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए हैं। योजना के शेष निर्देश और प्रावधान यथावत रहेंगे। मिड डे मील योजना आयुक्त विश्व मोहन शर्मा की ओर से जारी आदेश में योजना के नए नाम का उपयोग किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

अब दूध की जगह मोटा अनाज देने पर हो रहा है विचार

गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री बोल गोपाल दूध योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत कक्षा एक से आठवीं के करीब 68 लाख बच्चों को स्कूलों में पाउडर दूध वितरित किया जाता है। सरकार अब दूध की जगह मोटा अनाज देने पर भी विचार कर रही है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इसको लेकर पिछले दिनों बयान जारी किया था।

कांग्रेस सरकार की योजनाओं में भाजपा सरकार कर रही है बदलाव

भाजपा सरकार लगातार कांग्रेस की योजनाओं में कुछ न कुछ बदलाव कर रही है। इससे पहले राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना का नाम बदलकर विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना किया गया। फिर इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर अन्नपूर्णा रसोई योजना किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना किया गया। अब भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का नाम बदलकर पन्नाधाय बाल गोपाल योजना कर दिया है।