CM Ashok Gehlot आज पत्रकारों के साथ जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में मनाएंगे दिवाली
पहली बार होगा ऐसा
राजस्थान की सियासत में ऐसा पहली बार होगा जब कोई मुख्यमंत्री 1 लाख 56 हजार दीप प्रज्वलित करके दिवाली मनाएगा. यहां गौर करने वाली बात तो यह है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 156 सीटें जितने का ही लक्ष्य रखा है. इसी तर्ज पर 1 लाख 56 हजार दीए प्रज्वलित किए जा रहे हैं. यानी हर सीट पर जीत के लिए आज 100 दीए प्रज्वलित किए जाएंगे.
निमंत्रण पत्र में क्या लिखा
पत्रकारों को जो निमंत्रण पत्र भेजा गया है उसमें सबसे ऊपर कांग्रेस की 7 गारंटी लिखी गई हैं. साइड में सीएम की हाथ जोड़े हुए बड़ी फोटो लगी है. दीये बने हुए है, और कांग्रेस के चुनाव चिन्ह के साथ कांग्रेस फिर से भी लिखा गया है. पत्र में लिखा है, 'प्रिय बंधु, प्रकाश के पर्व दीपावली की पूर्व संध्या पर मिलकर 1 लाख 56 हजार दीपक जलाने वे रोशन राजस्थान के संकल्प के साथ आपसे भेंट व रात्रि का इच्छुक हूं. इस शुभ अवसर पर आपकी उपस्थिति इस त्योहार की खुशियों को और बढ़ाएगी.'
25 नवंबर को मतदान
दरअसल, राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होना है, जिसका रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित कर दिया जाएगा. सीएम अशोक गहलोत ने छठी बार जोधपुर की सरदारपुरा सीट से नामांकन पत्र भरा है. कांग्रेस इस बार पूर्ण बहुमत के साथ राजस्थान में रिवाज बदलने की बात कह रही है, लेकिन बीजेपी की तर्ज पर इस बार सीएम चेहरे का ऐलान भी नहीं किया गया है. हालांकि सीएम गहलोत लगातार चुनावी मैदान में डटे हुए हैं और कांग्रेस की 7 गारंटियों के प्रचार-प्रसार के लिए जगह-जगह जनसभाएं कर रहे हैं. राजस्थान का ऊंट इस बार किस करवट बैठेगा ये तो समय आने पर ही पता चलेगा, लेकिन दोनों की पार्टियां पूरी मेहनत के साथ मैदान में डटी हुई हैं.