Dhanteras पर शहर में बदला ट्रैफिक प्लान, परकोटे में सिटी-मिनी बसों का प्रवेश बंद, जाने नियम कायदे

लोडिंग वाहनों का प्रवेश बंद
इसके अलावा शुक्रवार को किसी भी प्रकार के लोडिंग वाहनों का परकोटा, संसार चन्द्र रोड, एम.आई रोड, अशोका मार्ग, यादगार तिराहा से रामबाग चौराहा, एम.डी रोड पर प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा। एमआई रोड, अशोका मार्ग पर संचालित वन-वे को रात 11:00 बजे तक लागू किया जा सकता है। इसके साथ ही परकोटे के बाजारों में मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किग बंद रहेगी और बापू बाजार, नेहरू बाजार और इंदिरा बाजार में चौपहिया वाहनों के लिए नो व्हीकल जोन रहेगा।
इन रुट्स से निकलेगी रोडवेज-प्राईवेट बसें
सिंधी कैंप बस स्टैंड से दिल्ली-आगरा रोड जाने वाली बसें पोलोविक्ट्री मॉल, मोतीलाल अटल रोड, गणपति प्लाजा, खासाकोठी पुलिया, राजपूताना कट स्टेशन रोड से हसनपुरा पुलिया के नीचे से अजमेर पुलिया के नीचे, सिविल लाईन फाटक, राजमहल टी पॉइंट 22 गोदाम सर्किल, पोलो सर्किल, रामबाग चौराहा, गांधी नगर मोड, गांधी सर्किल, रॉयल्टी तिराहा से जवाहर नगर बाईपास, रोटरी सर्किल से दिल्ली और आगरा रोड की तरफ जा सकेगी।। इसी प्रकार दिल्ली और आगरा रोड से आने वाली बसें इन्हीं रूटों से होते हुए 22 गोदाम सर्किल, 22 गोदाम पुलिया के नीचे से सिविल लाईन फाटक, अजमेर पुलिया के नीचे, हसनपुरा पुलिया के नीचे, रेल्वे स्टेशन, खासाकोठी पुलिया होकर सिंधी कैंप आ सकेगी। वहीं, टोंक-कोटा जाने वाली बसे सिन्धी कैम्प से पोलोविक्ट्री, मोतीलाल अटल रोड, गणपति प्लाजा, खासाकोठी पुलिया, राजपूताना कट स्टेशन रोड से होटल राजपुताना शैरेटन के सामने से हसनपुरा पुलिया के नीचे से अजमेर पुलिया के नीचे, सिविल लाईन फाटक, राजमहल टी पोईन्ट, 22 गोदाम सर्किल, सहकार मार्ग, लक्ष्मी मंन्दिर तिराहा से टोंक पुलिया होते हुये टॉक, कोटा की तरफ जा सकेगी। इसी प्रकार टोंक, कोटा से आते समय उपरोक्त रूट से 22 गोदाम सर्किल, 22 गोदाम पुलिया के नीचे से सिविल लाईन फाटक, अजमेर पुलिया के नीचे से हसनपुरा पुलिया के नीचे, रेल्वे स्टेशन, खासाकोटी पुलिया होकर सिन्धी कैम्प आ सकेगी।
चांदपोल में देव दर्शन, छोटी चौपड़ पर समुद्र मंथन की झांकी
दीपोत्सव के अवसर पर परकोटे के बाजारों में इस बार देव दर्शन की थीम पर सजावट की गई है। शहर के चांदपोल बाजार, छोटी चौपड़, चौड़ा रास्ता, जोहरी बाजार, बापू बाजार में चांद-तारे जमीं पर उतारे गए हैं। वहीं, शहर के बाहरी इलाके – मानसरोवर, मालवीय नगर, महेश नगर, गोपालपुरा, सांगानेर और वैशाली नबर में भी सजावटी गेट बनाए गए हैं। चांदपोल बाजार में इस बार देव दर्शन की झांकी सजाई है। छोटी चौपड़ पर समुद्र मंथन की झांकी सजाई गई है।