Aapka Rajasthan

Jaipur समाज के बच्चों को पढ़ाई में नहीं आएगी परेशानी, बनेगा छात्रावास

 
Jaipur समाज के बच्चों को पढ़ाई में नहीं आएगी परेशानी, बनेगा छात्रावास

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर  संत शिरोमणि सैन महाराज की 724वीं जयंती रविवार को मनाई गई। इस मौके पर शहर में समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से शोभायात्राएं निकाली गईं व अन्य कार्यक्रम हुए। इनमें वक्ताओं ने कहा कि सैन महाराज ने स्वामी रामानंद से दीक्षा प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने साधु-संतों की सेवा व सत्संग में समय बिताया। प्रवचन के माध्यम से अनुयायियों को भक्ति, ज्ञान, वैराग्य के साथ ही संत सेवा की सीख भी देते थे।

सैन जयंती महोत्सव समिति की ओर से इमली का चौराहा, जयलाल मुंशी का रास्ता स्थित सैन महाराज रघुनाथ मंदिर में सैन महाराज का पंचामृत अभिषेक हुआ। विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कलश यात्रा को रवाना किया। सैन महाराज की चित्र झांकी भक्तों के आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए झोटवाड़ा रोड स्थित नारायणी माता मंदिर पहुंची। यहां भजन संध्या हुई। संयोजक घनश्याम सैन ने बताया कि भाजपा नेता मंजू शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सैन समाज हैल्पिंग हैण्डस सोसायटी की ओर से मुख्य अतिथि आईएएस पुखराज सैन ने पांच विद्याथियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक लाख के चेक प्रदान किए। समाज के प्रतिभावान बच्चों को भी सम्मानित किया। मंदिर सैन समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष रूप नारायण लूनीवाल ने बताया कि मंदिर परिसर में समाज के बच्चों के लिए हॉस्टल का निर्माण शुरू हो जाएगा। बच्चों को शिक्षा पाने में कोई परेशानी नहीं आएगी। डॉ. हितेश सैन व चन्द्र प्रकाश सैन ने हॉस्टल निर्माण के लिए तीन-तीन लाख रुपए के चेक ट्रस्ट को सौंपे।