अचानक JDA का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य सचिव, वीडियो में देखें बड़ी खबर
जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत बुधवार को अचानक जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) पहुंच गए। सुबह लगभग 10 बजे मुख्य सचिव पंत जेडीए पहुंचकर मुख्य भवन और अधिकारियों के कमरों का विजिट करने लगे। इस दौरान मुख्य सचिव के साथ जयपुर विकास प्राधिकरण की आयुक्त आनंदी भी मौजूद रही। मुख्य सचिव ने JDA द्वारा किए गए नवाचार और मौजूदा प्रोजेक्ट की रिपोर्ट का प्रजेंटेशन देखा। इस दौरान मुख्य सचिव ने जेडीसी आनंदी की तारीफ की। वहीं लेटलतीफ अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर आने की हिदायत दी। इसके साथ ही कहा कि अधिकारी अगर समय पर आएंगे तो जनता के काम ज्यादा हो सकेंगे।
फाइलों को लेकर जानकारी ली
दरअसल, मुख्य सचिव सुधांश पंत बुधवार सुबह अचानक जयपुर विकास प्राधिकरण पहुंच गए। इस दौरान सबसे पहले मुख्य सचिव ने मुख्य भवन का निरीक्षण किया। जहां ग्राउंड फ्लोर का निरीक्षण करने के बाद वह सीधे सेकेंड फ्लोर पर पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों के कमरों में उनकी मौजूदगी और फाइलों की स्थिति को जाना। इस दौरान जयपुर विकास प्राधिकरण की आयुक्त आनंदी मुख्य सचिव के साथ मौजूद रही। जबकि जेडीए सचिव निशांत जैन मुख्य सचिव के पहुंचने के बाद ऑफिस पहुंचे।
वहीं औचक निरीक्षण के बाद अब मुख्य सचिव सुधांश पंत जयपुर विकास प्राधिकरण के मंथन सभागार में लंबित फाइलों के साथ ही शहर के विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स और भविष्य की योजनाओं को लेकर की गई प्लानिंग का रिव्यू कर रहे हैं। जिसमें जयपुर विकास प्राधिकरण के आला अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद है।
बोले- इम्प्रूवमेंट हो रहा है, JDC अच्छा काम कर रहीं
जयपुर विकास प्राधिकरण का औचक निरीक्षण करने के बाद मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा हर विजिट में निरंतर इम्प्रूवमेंट हो रहा है। फाइल डिस्पोजल की प्रक्रिया में भी तेजी आई है। जेडीसी मैडम ने अच्छा काम किया है। जेडीए में आम जनता से जुड़े पट्टे, सब-डिवीजन से लेकर तमाम कार्य सही तरीके और समय अवधि में हो रहे हैं। मुझे यहां पहले के मुकाबले काफी इम्प्रूवमेंट नजर आया है। हालांकि कुछ कमियां अब भी है। जिन्हें दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले जयपुर विकास प्राधिकरण में फाइलों की पेंडेंसी 10% रह गई है। जो काफी अच्छी बात है। हमारी जेडीसी आनंदी काबिल ऑफिसर है।
बोले- कई कर्मचारी ऑफिस नहीं आए थे
मुख्य सचिव ने बताया कि आज जब में जेडीए पहुंचा। तब भी काफी अधिकारी और कर्मचारी निर्धारित वक्त पर ऑफिस नहीं पहुंचे थे। जिसमें सुधार के लिए मैंने जेडीसी को आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री जी राजस्थान में गुड गवर्नेंस को लागू करना चाहते हैं। जिसमें पंक्चुएलिटी सबसे महत्वपूर्ण है। ऐसे में अगर कोई अधिकारी समय पर अपने ऑफिस पहुंचेगा। तो वह ज्यादा से ज्यादा काम कर आम जनता की मदद कर सकेगा।
मुख्य सचिव सुधांश पंत इससे पहले भी जयपुर विकास प्राधिकरण का औचक निरीक्षण कर चुके हैं पिछले साल जनवरी में मुख्य सचिव ने जेडीए ऑफिस का औचक निरीक्षण किया था तब अधिकारियों और कर्मचारियों की लेट लतीफे पर कार्मिक विभाग ने जेडीए के 1 आईएएस और 2 आरएएस अधिकारियों को एपीओ कर दिया। इनमें सचिव नलिनी कठोतिया (IAS), अतिरिक्त आयुक्त आनंदीलाल वैष्णव और उपायुक्त प्रवीण कुमार द्वितीय शामिल थे। ऐसे में आज मुख्य सचिव के दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पंत JDA के आयुक्त रह चुके हैं
सचिव सुधांश पंत साल 2010 में जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त रह चुके हैं। ऐसे में उन्हें जयपुर विकास प्राधिकरण की कार्यशैली का अच्छा खासा अनुभव है। इसीलिए आज उन्होंने सबसे पहले जेडीए से अपने दौरे की शुरुआत की, क्योंकि पिछले लंबे वक्त से जेडीए में अधिकारियों और कर्मचारियों की लेटलतीफी से आम जनता काफी परेशान थी।