Aapka Rajasthan

Jaipur मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 99 महाविद्यालयों के लिए 30 करोड़ रुपये स्वीकृत किये

 
Bharatpur मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल नहीं आएंगे कामां, निवाई जाने का है प्रोग्राम

जयपुर न्यूज़ डेस्क,   मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के 99 महाविद्यालयों के लिए 30 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है। इनमें सह शिक्षा के 72 महाविद्यालय एवं 27 कन्या महाविद्यालय शामिल हैं। इस राशि में से 28 करोड़ रुपए इन महाविद्यालयों में अतिरिक्त 114 कक्षा कक्षों के निर्माण पर व्यय किए जाएंगे तथा 2 करोड़ रुपए आवश्यक मरम्मत कार्य एवं फर्नीचर खरीदने के लिए खर्च होंगे।