Aapka Rajasthan

Jaipur में नाकाबंदी की चेकिंग, सिर्फ चार जगह संदिग्ध वाहनों को रोका

 
Jaipur में नाकाबंदी की चेकिंग, सिर्फ चार जगह संदिग्ध वाहनों को रोका
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ व एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने मंगलवार देर रात शहर की नाकाबंदी व गश्ती पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी के लिए डिकॉय किया।  एक अधिकारी ने कमिश्नरेट कार्यालय से देर रात करीब 12 बजे लालकोठी, आदर्श नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, गलता गेट, जयसिंहपुरा खोर होते हुए आमेर तक नाकाबंदी पॉइंट की कार से तस्दीक की। वहीं दूसरे अधिकारी ने गवर्नमेंट हॉस्टल से सोडाला, महेश नगर, मानसरोवर, शिप्रापथ, करणी विहार, भांकरोटा व आस-पास के क्षेत्र में नाकाबंदी पॉइंट की हकीकत जानी। कमिश्नर जोसफ ने दो निजी कार में सादा वर्दी में पुलिसकर्मी बैठाकर दोनों तरफ रवाना किए।

फिर पुलिस कन्ट्रोल रूम को दोनों कारों में संदिग्ध होने की सूचना देकर नाकाबंदी करवाई। एक कार के पीछे कमिश्नर व दूसरी कार के पीछे एडिशनल कमिश्नर अपने वाहन से चल रहे थे। दो घंटे में 10 जगह मिली नाकाबंदी में मात्र चार जगह संदिग्ध वाहनों को रोककर पूछताछ की गई, जबकि 6 स्थानों पर मिली नाकाबंदी में पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध वाहन को रोका ही नहीं। कमिश्नर जोसफ ने कहा कि डिकॉय ऑपरेशन के जरिये किसी पुलिसकर्मी को सजा देने का उद्देश्य नहीं है। पुलिसकर्मी मुस्तैदी से ड्यूटी करें।

कमिश्नर ने नाकाबंदी पर मुस्तैद नहीं मिलने वाले 50 पुलिसकर्मियों को कमिश्नरेट कार्यालय में तलब किया। इनमें कुछ थानों के एसएचओ और द्वितीय अधिकारियों को बुलाकर मुस्तैदी से नाकाबंदी करने के लिए चेतावनी दी। अगली बार नाकाबंदी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।