दो पारियों में होगी CET परीक्षा, एंट्री गेट पर युवकों की बेल्ट-घड़ी निकलवाने के बाद दिया प्रवेश
जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के 5 हजार 8 सौ 86 केंद्रों पर 18 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. 24 अक्टूबर तक परीक्षा होगी. कड़ी निगरानी में परीक्षा शुरू हो गई. सीएम भजनलाल शर्मा ने अभ्यर्थियों के लिए बसों में मुफ्त यात्रा करने का ऐलान किया है. परीक्षार्थियों को 10 मिनट अधिक समय मिलेगा. डूंगरपुर में परीक्षा केंद्र के एंट्री गेट पर परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग की गई. पहले आईडी, फिर पहनावा और फिर स्टूडेंट की एडमिशन कार्ड से आधार कार्ड की जांच के बाद एंट्री हुई. महिलाओं के दुपट्टे और गहने उतरवा दिए गए. युवकों के बेल्ट और घड़ी निकलवा दी. दोपहर 3 बजे से दूसरी पारी की परीक्षा शुरू होगी.
डूंगरपुर में 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए
डूंगरपुर जिले में 29 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 6 बजे से ही परीक्षार्थी पहुंचने लगे. डूंगरपुर शहर में 24, फलोज में 3 और पुनाली में 2 सेंटर बनाए गए हैं. परीक्षा से 2 घंटे पहले ही सेंटर के गेट खुल गए. पहले दिन की पहली पारी के लिए सुबह 7 बजे से एंट्री शुरू हो गई. गेट पर ही स्टूडेंट की आईडी चेक की गई. प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड के फोटो मैच किए. गेट पर स्टूडेंट का पहनावा चेक किया. डूंगरपुर में 62 हजार 874 परीक्षार्थी जिलेभर में रजिस्टर्ड हैं.
बारां में 32 हजार अभ्यर्थी रजिस्टर्ड
बारां में 21 केंद्रों पर परीक्षा शुरू हो गई. बारां में 14 और अंता में 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बारां में 32 हजार 688 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं. प्रत्येक पारी में 5 हजार 448 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे. परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुरुष के साथ महिला सिपाही लगाए गए हैं. परीक्षा समन्वयक एडीएम दिवांशु शर्मा ने जानकारी दी है. राजसमन्द में 21 सेंटर पर परीक्षा शुरू हो गई. जिले में 39 हजार 144अभ्यार्थी परीक्षा देंगे. प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया है.
ये है ड्रेस कोड
अभ्यर्थी पूरी बाजू की शर्ट पहनकर परीक्षा दे पाएंगे. सादा बटन वाली शर्ट होनी चाहिए. पुरुष अभ्यर्थी फुल और आधी बाजू की शर्ट-टी शर्ट पहन सकते हैं. महिला अभ्यर्थी सूट, साड़ी, आधी और फुल बाजू का कुर्ता पहनकर एग्जाम दे सकती हैं. महिलाएं बालों में साधारण रबर बैंड ही लगा सकती हैं. केवल चप्पल पहनकर एग्जाम दे सकते हैं.
इन चीजों पर है मनाही
राजस्थान सीईटी परीक्षा में घड़ी, जूते-सैंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंड बैग, हेयर पिन, ताबीज, कैप-हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर आदि पहने जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. कोट, टाई, मफलर, जाकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल पहनने पर रोक है. जींस में मेटल बटन होने के कारण इसे पहनकर परीक्षा देने नहीं आ सकते.