Aapka Rajasthan

कैटेगिरी का प्रमाणपत्र फॉर्म फिलिंग में जरूरी नहीं

 
जेईई मेन की फॉर्म फिलिंग प्रक्रिया फिलहाल चल रही है। अब तक करीब एक लाख से अधिक छात्र फॉर्म भर चुके हैं। इस साल भी जेईई मेन देने वालों की संख्या लगभग दस लाख के करीब रहने का अनुमान है। अब तक हुई फॉर्म फिलिंग में सबसे अधिक गलतियां फोटो अपलोड करने में नजर आ रही हैं। दरअसल, छात्र फोन के जरिए फोटो क्लिक करके उसे अपलोड कर रहे हैं।  एनटीए की ओर से जारी इंफॉर्मेशन ब्रोशर में यह स्पष्ट किया गया है कि छात्र का कम से कम 80 प्रतिशत चेहरा फोटो में नजर आना चाहिए। इसी प्रकार फॉर्म फिलिंग में छात्रों को अपनी कैटेगिरी का सर्टिफिकेट लगाना भी अनिवार्य नहीं किया गया। फॉर्म फिलिंग में छात्र का फोटोग्राफ व साइन को ही स्कैन करके अपलोड करने हैं।  कैटेगिरी सर्टिफिकेट की आवश्यकता काउंसलिंग के दौरान पड़ेगी। ओबीसी व ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी का सर्टिफिकेट एक अप्रैल 2024 का मांगा गया है। इसीलिए छात्र तय अवधि का जरूर ध्यान रखें। मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भरने में छात्र सावधानी बरतें, क्योंकि सभी ओटीपी छात्र के वैलिड फोन नंबर पर ही आएंगे। पैरेंट्स के मोबाइल नंबर भी ध्यान से भरें।  आवेदन के दौरान नहीं मांगा गया है एड्रेस प्रूफ जेईई मेन की फॉर्म फिलिंग के दौरान एड्रेस प्रूफ नहीं मांगा गया है। इस बात को लेकर भी छात्र असमंजस में हैं। वर्तमान में जिस राज्य में छात्र रहते हैं, वहां के सेंटर्स भर सकते हैं। फॉर्म फिलिंग में एड्रेस प्रूफ को लेकर कोई भी दस्तावेज नहीं मांगा गया है।  जेईई मेन की डिटेल्स काम आती हैं जेईई एडवांस्ड में जेईई मेन के फॉर्म में भरी गई डिटेल्स की जेईई एडवांस्ड की फॉर्म फिलिंग में काम आती हैं। इस वजह से जेईई मेन की फॉर्म फिलिंग छात्रों को ध्यान से करनी चाहिए। एडवांस्ड में छात्र अपनी एग्जामिनेशन सिटी अपनी सुविधानुसार भर सकते हैं। हालांकि एडवांस्ड का ब्रोशर बाद में जारी किया जाएगा।  पहली बार दोनों सेशन के परिणाम की तारीख बताई पहली बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दोनों ही सेशन के परिणामों की तारीखें भी घोषित की है। अब तक परिणाम की तारीख में संशय रहता है। एनटीए ने साफ किया है कि जेईई मेन सेशन वन का परिणाम 12 फरवरी और सेशन-2 का परिणाम 25 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा।

जेईई मेन की फॉर्म फिलिंग प्रक्रिया फिलहाल चल रही है। अब तक करीब एक लाख से अधिक छात्र फॉर्म भर चुके हैं। इस साल भी जेईई मेन देने वालों की संख्या लगभग दस लाख के करीब रहने का अनुमान है। अब तक हुई फॉर्म फिलिंग में सबसे अधिक गलतियां फोटो अपलोड करने में नजर आ रही हैं। दरअसल, छात्र फोन के जरिए फोटो क्लिक करके उसे अपलोड कर रहे हैं।एनटीए की ओर से जारी इंफॉर्मेशन ब्रोशर में यह स्पष्ट किया गया है कि छात्र का कम से कम 80 प्रतिशत चेहरा फोटो में नजर आना चाहिए। इसी प्रकार फॉर्म फिलिंग में छात्रों को अपनी कैटेगिरी का सर्टिफिकेट लगाना भी अनिवार्य नहीं किया गया। फॉर्म फिलिंग में छात्र का फोटोग्राफ व साइन को ही स्कैन करके अपलोड करने हैं।

कैटेगिरी सर्टिफिकेट की आवश्यकता काउंसलिंग के दौरान पड़ेगी। ओबीसी व ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी का सर्टिफिकेट एक अप्रैल 2024 का मांगा गया है। इसीलिए छात्र तय अवधि का जरूर ध्यान रखें। मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भरने में छात्र सावधानी बरतें, क्योंकि सभी ओटीपी छात्र के वैलिड फोन नंबर पर ही आएंगे। पैरेंट्स के मोबाइल नंबर भी ध्यान से भरें।जेईई मेन की फॉर्म फिलिंग के दौरान एड्रेस प्रूफ नहीं मांगा गया है। इस बात को लेकर भी छात्र असमंजस में हैं। वर्तमान में जिस राज्य में छात्र रहते हैं, वहां के सेंटर्स भर सकते हैं। फॉर्म फिलिंग में एड्रेस प्रूफ को लेकर कोई भी दस्तावेज नहीं मांगा गया है।

जेईई मेन की डिटेल्स काम आती हैं जेईई एडवांस्ड में
जेईई मेन के फॉर्म में भरी गई डिटेल्स की जेईई एडवांस्ड की फॉर्म फिलिंग में काम आती हैं। इस वजह से जेईई मेन की फॉर्म फिलिंग छात्रों को ध्यान से करनी चाहिए। एडवांस्ड में छात्र अपनी एग्जामिनेशन सिटी अपनी सुविधानुसार भर सकते हैं। हालांकि एडवांस्ड का ब्रोशर बाद में जारी किया जाएगा।पहली बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दोनों ही सेशन के परिणामों की तारीखें भी घोषित की है। अब तक परिणाम की तारीख में संशय रहता है। एनटीए ने साफ किया है कि जेईई मेन सेशन वन का परिणाम 12 फरवरी और सेशन-2 का परिणाम 25 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा।