Aapka Rajasthan

Jaipur पर्यटकों के लिए ओपन थिएटर में कैफेटेरिया शुरू होगा, ब्रॉडकास्ट स्टूडियो बनेगा

 
Jaipur पर्यटकों के लिए ओपन थिएटर में कैफेटेरिया शुरू होगा, ब्रॉडकास्ट स्टूडियो बनेगा
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर रवींद्र मंच एक बार फिर से सजने-संवरने को तैयार है। बुकिंग तक ही सिमट कर रहने वाला केंद्र अब मल्टी आर्ट सेंटर होगा। थिएटर ही नहीं, यहां हर विधा को बराबर का हक मिलेगा, इसके लिए मंच की ओर से सरकार को प्रपोजल भेजा जा चुका है। बिल्डिंग के बाहरी हिस्से में म्यूरल आर्ट होगा। ओपन थिएटर की बगल में जवाहर कला केंद्र की तरह कैफेटेरिया होगा, जिसकी जिम्मेदारी इंडियन कॉफी हाउस को दी जा रही है। वहीं रवींद्र मंच की अब इन हाउस प्रोडक्शन भी शुरू करने की तैयारी है। समय-समय पर रवींद्र मंच की इन हाउस एक्टिविटीज भी हो सकेंगी।  एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत रवींद्र मंच पर बाहरी कलाकार भी आ सकेंगे और यहां से कलाकारों का दल बाहर भेजा जा सकेगा। गौरतलब है कि दो माह पहले डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने हीरक जयंती उत्सव के दौरान रवींद्र मंच का विजिट किया था, इस दौरान उन्होंने रवींद्र मंच को फिर से संवारने का बात कही थी।

रिकॉर्डिंग : ब्रॉडकास्ट स्टूडियो के साथ होगा एड शूट

सोशल मीडिया के दौर में इंटरव्यू का चलन तेजी से बढ़ रहा है। फर्स्ट फ्लोर पर यह ब्रॉडकास्ट स्टूडियो तैयार किया जाएगा। आर्टिस्टों के साथ-साथ बाहरी लोगों के लिए भी इसमें रिकॉर्डिंग सुविधा रहेगी। अब तक शहर में प्राइवेट स्टूडियो ही है। इसमें ऐड शूट की सुविधा भी रहेगी। कोई भी प्राइवेट संस्था अपना फोटोशूट और ऐड शूट करा सकेंगी। इसे प्रति घंटे के हिसाब से रेंट पर दिया जाएगा। राज्य सरकार की मंशा पर यह काम हो रहा है। प्रपोजल भेजा दिया है, बजट मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। अभी रवींद्र मंच पूरी तरह बुकिंग पर निर्भर है। थियेटर के अलावा दूसरी एक्टिविटीज होगी तो ज्यादा लोगों की यहां भागीदारी बढ़ेगी।

फैसिलिटी : इंडियन कॉफी हाउस के जिम्मे होगी कैंटीन

मल्टी आर्ट सेंटर पर कलाकारों और बाहरी लोगों के लिए कैंटीन होगी, जिसकी जिम्मेदारी इंडियन कॉफी हाउस को दी गई है। यह कैंटीन ओपन थियेटर के पास होगी, जिसका इंडियन कॉफी हाउस की टीम जायजा ले चुकी है। सरकार को प्रपोजल भेजा चुका है। इसका इंफ्रास्ट्रक्चर रवींद्र मंच ही डवलप करेगा।

अट्रेक्शन : म्यूरल आर्ट के साथ होंगे फाउंटेन

टूरिस्ट को आकर्षित करने के उद्देश्य से बिल्डिंग के बाहरी हिस्से पर म्यूरल आर्ट किया जाएगा। गौरतलब है कि हर बार पेंट के नाम पर 10-12 लाख रुपए खर्च होते हैं। म्यूरल आर्ट एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट है। यह फोटोग्राफी और विजिटर्स के लिए कला का यह केंद्र आकर्षण होगा। वहीं बिल्डिंग के तीनों तरफ गार्डन में फाउंटेन लगाया जाएगा।