नारायण सिंह सर्किल पर अब नहीं रुकेंगी बसें, यात्रियों को प्राइवेट और रोडवेज बस पकड़ने के लिए जाना होगा यहां

राजस्थान परिवहन विभाग के एक आदेश के चलते राजधानी जयपुर का नारायण सिंह सर्किल मंगलवार को जाम मुक्त नजर आया। दरअसल, विभाग ने एक अप्रैल से ट्रांसपोर्ट नगर से आगरा और दिल्ली जाने वाली बसों का संचालन शुरू कर दिया है। ऐसे में आज से नारायण सिंह सर्किल पर ट्रैफिक रेंगता नजर नहीं आएगा।
नो-पार्किंग जोन घोषित
आगरा और दिल्ली जाने वाली बसों का संचालन एक अप्रैल से ट्रांसपोर्ट नगर स्थित झालाना बस डिपो से किया जा रहा है। वहीं, निजी बसों का संचालन भी बजरी मंडी स्थित जेडीए पार्क से किया जा रहा है। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि निजी मिनी बसें और जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल) जैसी सिटी बसें इस चौराहे पर अपने निर्धारित बस स्टैंड का उपयोग करती रहेंगी। परिवहन विभाग ने एक परिपत्र जारी कर नारायण सिंह सर्किल को बड़े वाहनों के लिए नो-पार्किंग जोन घोषित कर दिया है।
पत्रिका ने चलाया था अभियान
नारायण सिंह सर्किल पर दिनभर ट्रैफिक के दबाव के कारण हमेशा जाम लगा रहता था। कई बसें मुख्य टोंक रोड पर खड़ी रहती थीं। इस निर्णय के बाद अब अन्य वाहनों की आवाजाही आसानी से हो रही है। वहीं, नारायण सिंह सर्किल पर बस संचालन को सख्ती से रोकने के लिए मंगलवार को आरटीओ के उड़नदस्ते तैनात नजर आए। राजस्थान पत्रिका ने नारायण सिंह सर्किल से बस स्टैंड शिफ्ट करने के लिए अभियान चलाया था। ट्रैफिक जाम की समस्या और शोर से होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए लगातार खबरें प्रकाशित की गई थीं।