Aapka Rajasthan

Breaking News Rajasthan में आज हो सकती राजनीतिक नियुक्तियां, PCC चीफ डोटासरा से अजय माकन ने की मुलाकात

 
Breaking News Rajasthan में आज हो सकती राजनीतिक नियुक्तियां, PCC चीफ डोटासरा से अजय माकन ने की मुलाकात

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल के बाद कई राजनीतिक नियुक्तियां और बोर्डों का गठन किया जाना अभी शेष है। ऐसे में आज देर शाम तक राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर लिस्ट जारी की जा सकती है। आपको बता दें कि इस समय कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन अपने तीन दिवसीय दौर पर जयपुर आएं है और इस दौरान उन्होने पीसीसी कार्यालय में सीएम गहलोत और कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की है।

वहीं आपको बता दें कि आज पीसीसी चीफ गोविंद सिह डोटासरा से अजय माकन ने मुलाकात की है और इस समय सीएम गहलोत के साथ बैठक में शामिल है। इससे इस बात के संकेत नजर आ रहें है कि आज कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजनीतिक नियुक्तियों और सचिवों के नामों की घोषणा कर सकते है। आपको बता दें कि कल देर शाम तक पीसीसी कार्यालय में दिल्ली में होने वाली महारैली और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर मंथन किया था।

आपको बता दें कि इस समय कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन जयपुर में सीएम गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा के साथ बैठक कर रहें है। इससे आज राजनीतिक नियुक्तियों के नामों की घोषणा करने की संभावना बनी हुई है। आपको बता दें कि राजनीतिक नियुक्तियों के नामों को लेकर मंथन किया जा चुका है और केवल दिल्ली से इनके नामों पर मुहर लगने के बाद घोषणा की जानी शेष है।