Jaipur के नाले में मिली नवजात बच्ची की लाश, मचा हड़कंप, वीडियो में देखें छप्पनिया अकाल की दर्दभरी दास्तान
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर के गंदे नाले में नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सड़क के ऊपर से शव को 10 फीट गहरे गंदे नाले में फेंका गया था। प्लास्टिक थैले में बंधे मिले शव को गलतागेट थाना पुलिस ने बाहर निकाला। पुलिस ने SMS हॉस्पिटल में बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाया।SI हरवंश सिंह ने बताया- गलतागेट में पुलिया नंबर-2 के पास करीब 10 फीट गहरा नाला है। नाले के गंदे पानी में लोग कचरा डालते हैं। सोमवार सुबह करीब 11 बजे नाले में कचरा बीनने वाले उतरे। नाले में प्लास्टिक बीनते समय एक थैला दिखाई दिया। प्लास्टिक के थैले को खोलकर देखने पर उसमें नवजात बच्ची का शव पड़ा मिला।
नवजात का शव मिलने का पता चलने पर नाले के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। गलतागेट थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाले में पड़े नवजात बच्ची के शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया।
बच्ची का जन्म एक दिन पहले ही हुआ
SI हरवंश सिंह का कहना है- गलतागेट थाने के हेड कॉन्स्टेबल अनवर अहमद ने FIR दर्ज करवाई है। नवजात बच्ची की डिलीवरी घर पर ही हुई है। डॉक्टर्स ने नवजात बच्ची का जन्म एक दिन पहले होना बताया है।SI ने बताया- प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि प्लास्टिक थैले में शव को बांधकर रोड से करीब 10 फीट गहरे नाले में फेंका गया है। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ अज्ञात परिजनों की तलाश कर रही है।