‘विदेशों में घूमने से विदेश नीति नहीं आती’ – राहुल गांधी पर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का तीखा कटाक्ष
जयपुर दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि विदेशों में घूमने वाले विदेश नीति नहीं जानते हैं। साथ ही उन्होंने अहमदाबाद विमान हादसे पर न्यायिक जांच की मांग वाले अशोक गहलोत के बयान पर भी पलटवार किया।भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी शुक्रवार को जयपुर आए। भाजपा प्रदेश कार्यालय में उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा की पहलगाम हमले के दोषी आतंकी संगठन टीआरएफ पर अमरीका ने प्रतिबंध लगा दिया है। आतंकवाद पर मोदी सरकार ने कई बार कूटनीतिक सफलता हासिल की है। विपक्ष के नेता ने कहा था, विदेश नीति सर्कस की तरह है, अब वे क्या कहेंगे। त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, ’विदेशों में घूमने वाले विदेश नीति नहीं जानते’।
सीएम आवास भी पहुंचे सुधांशु त्रिवेदी
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी मुख्यमंत्री निवास भी पहुंचे। जहां पर सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
