Aapka Rajasthan

BJP Mission 2023: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया मिशन 2023 को लेकर दुबई में करेंगे प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन

 
BJP Mission 2023: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया मिशन 2023 को लेकर दुबई में करेंगे प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले और अगले साल ​लोकसभा के चुनाव होंगे। ऐसे में अब राजस्थान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया पूरी तरह से चुनावी रणनीति बनाने में जुट गए है। इसी के चलते बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश आज प्रवासी सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दुबई के दौरे पर जा रहें है। भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजू मंगोड़ीवाला ने बताया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां 18 मार्च को दुबई में राजस्थान बिजनेस एंड प्रोफेशनल ग्रुप के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद इंडियन पार्लियामेंट्री फोरम के साथ चर्चा करेंगे। इंटरनेशनल सिंधी दिवस के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे और लेबर कैंप का निरीक्षण करेंगे। पूनिया जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन की एन्युअल मीटिंग में शामिल होंगे।

नागौर में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में मामा और भांजी की हुई दर्दनाक मौत

01


बता दें कि इससे पहले सतीश पूनियां कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, नई दिल्ली, तेलंगाना राज्यों में मिशन 2023 और 2024 को लेकर प्रवासी राजस्थानी सम्मेलनों में शामिल हो चुके हैं। विधानसभा चुनाव 2023 नवंबर-दिसंबर महीने में प्रस्तावित हैं, जबकि 2024 में लोकसभा के चुनाव भी होने हैं। बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी और प्रवासी भारतीय दुबई में रहते हैं। जो वहां बिज़नेस, नौकरियां कर रहे हैं और कई संगठन भी चला रहे हैं। चुनाव से पहले ज्यादा से ज्यादा प्रवासियों एनआरआई, एनआरआर से संपर्क कर उन्हें केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों, बीजेपी की रीति-नीति और विचारधारा की जानकारी देकर चुनाव में साथ देने की अपील बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया करेंगे।

राजस्थान में फिर बढ़ता कोरोना संक्रमण का खतरा, भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमित चिकित्सा कर्मी की हुई मौत

01

वहीं दूसरी ओर बीजेपी राजस्थान में इस साल होने वाले चुनावों की तैयारियों में जुट गई है। इस साल चुनावी रणनीति के तहत बीजेपी गहलोत सरकार के खिलाफ सदन से सड़क तक प्रदर्शन का मोर्चा खोल चुकी है। राजस्थान में सीएम फेस अभी तक घोषित नहीं किया गया है। हालांकि बीजेपी इसे साफ कर चुकी है कि राजस्थान में इस बार विधानसभा का चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ेगी।