Aapka Rajasthan

लोकसभा चुनाव में BJP ने बनाया नया प्लान, अब इन 7 सीटों के लिए रणनीति

 
लोकसभा चुनाव में BJP ने बनाया नया प्लान, अब इन 7 सीटों के लिए रणनीति

जयपुर न्यूज़ डेस्क, भाजपा उन लोकसभा सीटों के लिए विशेष रणनीति बना रही है, जहां उसकी स्थिति अन्य सीटों के मुकाबले कमजोर है। इनमें 7 लोकसभा सीट शामिल बताई जा रही हैं। पार्टी के सर्वे में सामने आया है कि दौसा, टोंक-सवाईमाधोपुर, सीकर, करौली-धौलपुर, चूरू, नागौर, झुंझुनूं सीट पर ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। इसलिए ऐसे प्रत्याशी काे उतारा जाएगा जिसकी क्षेत्र पर मजबूत पकड़ हो, साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से भी अच्छा समन्वय हो। इसके अलावा बड़े नेताओं की ज्यादा से ज्यादा सभा कराने पर भी मंथन चल रहा है।

केन्द्रीय नेतृत्व चाह रहा है कि इस बार पहले से ज्यादा मार्जिन से सीट जीतें। इसी कारण यहां के लिए अलग रणनीति बनाई जा रही है। पार्टी ने जिस तरह से विधानसभा चुनाव में दूसरी पंक्ति को आगे किया है, माना जा रहा है कि ऐसा ही प्रयोग लोकसभा चुनाव में भी किया जा सकता है। भाजपा ने राजस्थान में मिशन-25 तय किया है।

पिछले चुनाव में जीत मार्जिन प्रतिशत

1. दौसा- 7.4 प्रतिशत
2. टोंक-सवाईमाधोपुर- 9 प्रतिशत
3. सीकर- 22.4 प्रतिशत
4. करौली-धौलपुर- 9.8 प्रतिशत
5. चूरू- 25.2 प्रतिशत
6. नागौर- 15.1 प्रतिशत
7. झुंझुनूं- 25.2 प्रतिशत

फैक्ट फाइल

-11 सीट ए श्रेणी में मान रहे हैं। इनमें जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, पाली, जोधपुर, जालोर, राजसमंद।

-7 सीट बी श्रेणी में है। गंगानगर, बीकानेर, अलवर, भरतपुर, डूंगरपुर, बाड़मेर, उदयपुर।

पिछले तीन चुनाव की स्थिति

वर्ष 2009- कांग्रेस 21 और भाजपा 4 सीट पर जीती
वर्ष 2014- भाजपा ने सभी 25 सीट जीती
वर्ष 2019- भाजपा ने गठबंधन के तौर पर एक सीट आरएलपी को दी और बाकी 24 सीट पर भाजपा के प्रत्याशी जीते