Aapka Rajasthan

BJP सरकार ने 6 IFS के किए तबादले, देखें पूरी लिस्ट

 
BJP सरकार ने 6 IFS के किए तबादले, देखें पूरी लिस्ट

जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान की भजनलाल सरकार ने भारतिय वन सेवा में बड़ा फेरवदल किया है. सरकार ने 6 IFS के तबादले कर दिए हैं और 5 को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. पवन उपाध्याय को PCCF व मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक की जिम्मेदारी दी है. राजेश गुप्ता को अब APCCF (वन्य जीव) की जिम्मेदारी दी है. मुकुंदरा से बीजो जॉय को विदा कर वन संरक्षक आयोजन जयपुर भेजा गया है.