Aapka Rajasthan

Jaipur सामाजिक कार्य के तहत पक्षियों के लिए लगाए गए परिंडे

 
Jaipur सामाजिक कार्य के तहत पक्षियों के लिए लगाए गए परिंडे

जयपुर न्यूज़ डेस्क, संगिनी फोरम जेएसजी मेट्रो की महिलाओं ने सामाजिक सेवा कार्यों के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को सामग्री वितरण करने के साथ आंगनबाड़ी परिक्षेत्र में परिंडे बांधे और नियमित देखभाल की जिम्मेदारी ली । संस्थापक अध्यक्ष दीपिका जैन कोटखावदा के मुताबिक दुर्गापुरा स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर पढ़ने वाले तथा जरुरतमंद बच्चों को समाजश्रेष्ठी रुचिका - विवेक की ओर से ड्राई फ्रूट, फल, मिठाई, बिस्कुट आदि वितरित किए गए साथ उनके चेहरे पर मुखौटे लगाकर बच्चों के साथ खुशी के पल बांटे गए।

वहीं दूसरी ओर समाजश्रेष्ठी आनन्द - वर्षा अजमेरा की ओर से आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए पर्दे भेट किये गये एवं आसपास के पेड़ों पर पंछियों के पानी पीने के लिए परिण्डे बांधे गये तथा आसपास की औरतों एवं निवासियों को परिन्दों के लिए पानी भरने हेतु परिंडे वितरित किए गए । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जैन सोश्यल ग्रुप मेट्रो जयपुर के संस्थापक अध्यक्ष प्रसिद्ध युवा समाजसेवी विनोद जैन 'कोटखावदा'का संगिनी फारम जेएसजी मेट्रो की ओर से स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस मौके पर संगिनी फारम जेएसजी मेट्रो की संस्थापक अध्यक्ष दीपिका जैन कोटखावदा, पूर्व अध्यक्ष मैंना जैन, सचिव रेखा पाटनी, वर्षा अजमेरा, सुनीता जैन, प्रीति जैन, रुचिका जैन सहित सदस्यों ने बडी संख्या में अपनी सहभागिता निभाई।