राजस्थान की टॉप ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, यहाँ देखें तबादलों की लि
जयपुर न्यूज़ डेस्क , राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है. बीते गुरुवार 5 सितंबर को 108 IAS अफसरों के तबादले का आदेश जारी किया गया है. कार्मिक विभाग द्वारा जारी इस आदेश में 20 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. कार्मिक विभाग ने जो लिस्ट जारी की है, उसके अनुसार 12 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं. वित्त विभाग के एसीएस अखिल अरोड़ा और गृह विभाग के प्रमुख सचिव आनंद कुमार को नहीं बदला गया है. दोनों ही अफसर अशोक गहलोत सरकार कार्यकाल से इस पद पर रहे हैं. नए फेरबदल में जयपुर और बांसवाड़ा के संभागीय आयुक्त का भी स्थानांतरण हुआ है.
राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) September 6, 2024
108 IAS अफसरों के तबादले, 20 IAS अफसरों को दिया अतिरिक्त चार्ज. @BhajanlalBjp @ pic.twitter.com/suppvDMJP4
इन 12 जिलों में बदले गए डीएम
जानकारी के लिए बता दें कि जयपुर, जालोर, अजमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, सीकर, राजसमंद, चूरू और अलवर के जिलाधिकारियों का ट्र्रांसफर हुआ है. वहीं, जो दो नए जिले बने हैं, डीग और खैरथल-तिजारा, वहां नए कलेक्टर को भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है. कार्मिक विभाग की नई लिस्ट में बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को खेल विभाग में शासन सचिव लगाया गया है. वहीं, आरूषि अजय मलिक की जगह रश्मि गुप्ता को जयपुर संभागीय आयुक्त बनाया गया है.