Aapka Rajasthan

भूपेंद्र यादव ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय का कार्यभार संभाला

 
भूपेंद्र यादव ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय का कार्यभार संभाला

अलवर न्यूज़ डेस्क, भूपेंद्र यादव ने पर्यावरण, वन और जलवायु मंत्रालय का प्रभार संभाल लिया है. भूपेन्द्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करता हूं. अहम मंत्रालय की ज़िम्मेदारी दी. पूरी दुनिया में जो पर्यावरण संकट है. एन्वायरमेंट, फ्रेंडली लाइफस्टाइल, जलवायु संकट के चलते 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान चल रहा है.


पेड़ ज़रूर लगाए, पेड़ लगाना ही नहीं है, बचाना भी बहुत ज़रूरी है. देश में टाइगर रिज़र्व की संख्या बढ़ रही है. सोलर अलाइंस, भारत में जो दुनिया में अपनी रिपोर्ट जो प्रस्तुत की है उसमें यह सिद्ध किया है कि ग्रीन इकोनॉमी  को आगे बढ़ाने का काम किया है. कैबिनेट में सबसे पहले बड़े विषयों पर फैसला हुआ. किसानों को सम्मान निधि 3 करोड़ गरीबों को आवास देने का काम किया है. अफ़्रीकन चीते का प्रोजेक्ट सफल रहा है.