Jaipur झूलेलाल मंदिर का हुआ भूमिपूजन, वीडियो में देखें मोती डूंगरी मंदिर का इतिहास
जयपुर न्यूज़ डेस्क, सिंधी समाज की ओर से बनी वाला शनि मंदिर के अंदर श्री झूलेलाल मंदिर का निर्माण शुरू किया गया। समाज के प्रमुख लोगों की उपस्थिति में मंदिर का भूमि पूजन किया गया। कमेटी संरक्षकों की विशेष अनुमति से मंदिर परिसर के अंदर ही अन्य देवी देवताओं के साथ सिंधी समाज के आराध्य झूलेलाल भी विराजित होंगे।
सिंधी समाज की शिक्षाविद् पल्लवी मिलवानी ने बताया- श्री झूलेलाल साईं जी को सनातनी सभ्यता का सरंक्षक माना गया है। ऐसे में सिंधीयों के इष्ट देव श्री झूलेलाल जी के मंदिर का भूमि पूजन गुड़गांव सेक्टर -39 स्थित गौ शाला में हुआ है। किशोर मंगलानी ने बताया यह मंदिर निर्माण का कार्य लगभग छह महीने के अंतराल में पूरा होने की संभावना है । यह मंदिर निर्माण कार्य आर्किटेक्ट उर्वशी पहिलाजानी की कंपनी स्टूडियो इनसाइड एज, गुड़गांव ने डिज़ाइन किया है ।अभी शुरुआती दौर में सौ से भी अधिक लोगों ने अपना धन योगदान दिया है , आशा है आगे आने वाले समय में और भी लोग जुड़ेंगे और सहयोग देंगे ।
विनोद पहिलाजानी ने सभी का धन्यवाद देते हुए अपना आभार व्यक्त किया और बताया के बनी वाला मंदिर के सर्व सदस्य गण बहुत दयालु हैं जिनके कारण मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ हो सका है। गौतम लालवानी ने बताया की सबकी इच्छा है की श्री झूलेलाल साईं जी का आने वाला चेटी-चांद महोत्सव इसी मंदिर में मनाया जाए। इस दौरान कमेटी के सदस्य गोबिंद पहिलाजानी, प्रदीप मंगतानी, राजन लालवानी, डॉ जितेंदर मिलवानी , कंचन लालवानी ,डॉ आशा पहिलाजानी, मोना सावलानी, पलक व अन्य उपस्थित सिंधी समाज के सदस्यों ने सपरिवार , विधि विधान पूर्वक हर्षों उल्लास से अपने इष्ट देव की पूजा अर्चना की व मंदिर कमेटी का सहृदय आभार व्यक्त किया ।