SI भर्ती परीक्षा के रद्द होने पर भजनलाल कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, मंत्री जोगाराम ने किया बड़ा खुलासा
जयपुर न्यूज़ डेस्क, एसआई भर्ती परीक्षा 2021 रद्द होने के सवाल पर मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि यह गंभीर विषय है. उन्होंने कहा कि कई बच्चे ऐसे होंगे, जिन्होंने मेहनत से पढ़ाई करके परीक्षा पास की होगी और सब इंस्पेक्टर बने हैं. उन्होंने कहा कि भर्ती निरस्त होगी तो उनका नुकसान होगा. इस पर सरकार गंभरीता से विचार कर रही है. जांच के बाद ही इस पर फैसला सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि अभी तो छोटी-छोटी मछलियां पकड़ी जा रही हैं. बड़े-बड़े मगरमच्छ भी बाहर आएंगे. धीरे-धीरे बड़े मगरमच्छ बाहर आ रहे हैं.
एसओजी RPSC के पूर्व सदस्यों से कर रही पूछताछ
एसओजी ने एसआई भर्ती पीरक्षा (2021) पेपर लीक केस में रविवार (1 सितंबर) को RPSC के पूर्व सदस्य रामू राम राईका को गिरफ्तार किया था. वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में कटारा पहले से ही जेल में बंद था. SOG ने प्रोडक्शन वारंट पर उसे एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया था.
कटारा ने रामू राम राईक के बेटा-बेटी की इंटरव्यू में मदद की थी
अब एसओजी रामू राम राईका और बाबूलाल कटारा से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई नए खुलास हो रहे हैं. रामू राम राईका को गिरफ्तारी का अंदेश हो गया था. उसने बेटा-बेटी को ट्रेनिंग दी थी कि एसओजी पूछताछ में कैसे जवाब देना है. कटारा खुद एसआई भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू में बैठा था. उसने रामू राम राईका के बेटा और बेटी की इंटरव्यू में मदद की थी.
रामू राम राईका को पहले ही गिरफ्तारी का हो गया था अंदेशा
रामू राम राईका ने बताया था कि एसओजी सवाल पूछे तो चुप रहना और धीमी आवाज में जवाब देना. पूछताछ में इनका व्यवहार ट्रेनी एसआई की तुलना में अलग रहा. रामू राम राईका के बेटा और बेटी पूछताछ में चुप थे. बाद में जो जवाब दिए वह भी बिल्कुल धीमी आवाज में दिए, जिससे रिकॉर्डिंग में स्पष्ट सुनाई न दे.