राजस्थान में नई पॉलिसी ला सकती है भजनलाल सरकार, जमीन में निवेश करने पर मिलेगी छूट
जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान की राजधानी जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन होने जा रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दावा है कि यह सम्मेलन भविष्य के विकसित राजस्थान की नींव रखेगा, जिससे दुनियाभर में मेजर इन्वेस्टमेंट सेंटर के रूप में राजस्थान स्थापित हो जाएगा. इस सम्मेलन के तहत अब तक 20 लाख करोड़ रुपये के एमओयू हो चुके हैं, जिसकी मदद से रिन्यूएबल एनर्जी, माइनिंग, टूरिज्म, ऑटोमोबाइल सहित कई क्षेत्रों में राजस्थान विकास के नए आयाम स्थापित करेगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार नई पॉलिसी का भी ऐलान कर सकती है.
जयपुर में आज कैबिनेट की मीटिंग
सीएम ऑफिस में आज शाम 4 बजे भजनलाल कैबिनेट की बैठक होने जा रही है, जिसमें कई बड़े नीतिगत फैसलों पर मुहर लग सकती है. 9 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान के उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम मोदी आने वाले हैं. ऐसे में उनके स्वागत की तैयारियों की चर्चा भी इस मीटिंग में होगी. इसके साथ ही 15 दिसंबर को भजनलाल सरकार के एक साल पूरा होने के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का भी रोडमैप तैयार होगा. ERCP परियोजना के शिलान्यास प्रोग्राम पर चर्चा भी इस बैठक में की जानी है. इस मीटिंग में भरतपुर व बीकानेर में विकास प्राधिकरणों के गठन को लेकर फैसला हो सकता है, जो जिले के लोगों के लिए बड़ी राहत वाला फैसला होगा.
4 दिसंबर को नई पॉलिसी की लॉन्चिंग
राइजिंग राजस्थान में निवेश को लेकर सरकार नई पॉलिसी का ऐलान कर सकती है. कहा जा रहा है कि जमीन आवंटन और निवेश के लिए छूट के प्रकरणों पर आज कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी मिल सकती है. वहीं ऊर्जा, खनन, पर्यटन नीति की 4 दिसंबर को लॉन्चिंग होनी है. आज मीटिंग में इन नीतियों के ड्राफ्ट को मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इतना ही नहीं, सेवा नियम में संशोधन से जुड़े प्रकरणों को लेकर आज बैठक में विचार हो सकता है. साथ ही सोलर एनर्जी प्लांट लगाने और उसमें निजी निवेश आमंत्रित करने को लेकर भी बातचीत हो सकती है. SI भर्ती, तबादलों पर बैन हटाने संबंधी मुद्दे पर भी आज कोई फैसला संभव है.