Aapka Rajasthan

BJP में बढ़ी बालमुकुंद आचार्य की मुश्किलें! BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की फटकार पर जनता से मांगी माफ़ी

 
BJP में बढ़ी बालमुकुंद आचार्य की मुश्किलें! BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की फटकार पर जनता से मांगी माफ़ी 

राजधानी जयपुर के जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद के बाहर पोस्टर लगाने को लेकर उठे विवाद के बाद विधायक बालमुकुंद आचार्य बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी का वीडियो जारी कर कहा कि 'पोस्टर लगाने और बोलने से अगर किसी को ठेस पहुंची है तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। मेरा मकसद किसी समुदाय या धर्म को ठेस पहुंचाना नहीं था। इस समय हम सभी को एक साथ रहना है।'

पहलगाम आतंकी घटना के बाद राज्य सरकार पूरे प्रदेश में सबको साथ लेकर चल रही है। ऐसे में विधायक बालमुकुंदाचार्य अलग-थलग पड़ गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने विधायक बालमुकुंदाचार्य को फोन पर फटकार लगाई है। राठौड़ ने विधायक से कहा कि यह समय सबको साथ लेकर चलने का है। जिसके बाद बालमुकुंदाचार्य ने भरोसा दिलाया कि ऐसा दोबारा नहीं होगा।

गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार देर रात विधायक बालमुकुंद आचार्य ने जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' लिखे पोस्टर चिपकाए और उन पर पैर भी रखे। जिससे वहां मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया। जिसके बाद पुलिस ने विधायक के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है। विधायक बालमुकुंद आचार्य ने सोशल मीडिया पर माफीनामा वीडियो पोस्ट कर कहा, 'अगर मेरे पोस्टरों से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।

इस समय हम सभी को एकजुट रहना है और पीएम मोदी के फैसले का पालन करना है। पाकिस्तान और आतंकियों को जवाब देना है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी ने कहा है कि जयपुर बंद करो, बाजार बंद करो। किसी को कुछ बंद करने की जरूरत नहीं है। आपके और मेरे व्यापार बंद करने से किसे फायदा होगा? इससे सरकार और व्यापार को नुकसान होगा। हम जयपुर बंद नहीं करेंगे।' 'मैं खेद व्यक्त करता हूं'- विधायक बालमुकुंद उन्होंने कहा कि यह देश का माहौल खराब करने की आतंकियों की साजिश थी। अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं।

क्या है पूरा मामला?
शुक्रवार को विधायक बालमुकुंदाचार्य और उनके समर्थकों ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जौहरी बाजार इलाके में प्रदर्शन किया। आरोप है कि इस दौरान विधायक ने जामा मस्जिद के बाहर और सीढ़ियों पर पोस्टर लगाए और नारेबाजी की। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया। पुलिस ने विधायक के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने और सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।