Aapka Rajasthan

Jaipur चांदपोल बाजार में अशोक वाटिका होगी रोशन, अयोध्या जैसा नजारा, वीडियो में देखें जयपुर का इतिहास

 
Jaipur चांदपोल बाजार में अशोक वाटिका होगी रोशन, अयोध्या जैसा नजारा, वीडियो में देखें जयपुर का इतिहास

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर शहर के व्यापारी अपने-अपने बाजारों की सजावट को अंतिम रूप दे चुके हैं, क्योंकि सोमवार यानी धनतेरस की पूर्व संध्या से ही सजावट का स्विच ऑन हो जाएगा। सबसे पहले सोमवार शाम को एमआई रोड पर तीन किमी की दूरी में सजाई गई रोशनी जगमगाएगी। यहां पर राइजिंग राजस्थान थीम को आगे बढ़ाते हुए सजावट की गई है। खास कर पांच बत्ती के चारों तरफ दीया और बाती की थीम रखी गई है। सोमवार शाम 6:30 बजे स्विच ऑन होते ही बाजार रोशन हो उठेगा।

वहीं, धनतेरस यानी मंगलवार से छोटी चौपड़ पर पिरामिड के साथ ही चांदपोल बाजार में अशोक वाटिका जगमगा उठेगी। साथ ही बड़ी चौपड़ भी इस बार रोशनी का केंद्र रहेगा। इससे लगते हुए जौहरी बाजार जहां इस बार रामराज्य स्थापना का संदेश देता नजर आएगा।किशनपोल में छाएगी सतरंगी छटा और राजापार्क में रोशनी का स्विच ऑन होते ही लगेगा जैसे अयोध्या नगरी मानो धरती पर ही उतर आई है। इसी तरह बर्फ खाना व्यापार मंडल द्वारा बाजार में पहली बार मंदिर थीम पर सजावट की जा रही है। यहां पहले चौराहे पर अयोध्या की तर्ज पर श्रीराम मंदिर बनाया गया है और दूसरे चौराहे पर महाकालेश्वर मंदिर और तीसरे चौराहे पर तिरुपति बालाजी मंदिर का प्रतिरूप नज़र आएगा।