Aapka Rajasthan

Ashok Gehlot Birthday Special: जादूगरी से सियासत तक, दिलचस्प हैं अब तक के सफर की ये तस्वीरें

Happy Birthday Ashok Gehlot: अशोक गहलोत के जन्म दिवस पर देखें राजस्थान के चहेते मुख्यमंत्री का जादूगरी से सियासत तक का दिलचस्प सफर की ये तस्वीरें....
 
Ashok Gehlot Birthday Special: जादूगरी से सियासत तक, दिलचस्प हैं अब तक के सफर की ये तस्वीरें

राजस्थान राजनीती डेस्क, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Rajasthan Chief Minister ) आज अपना 72वां जन्मदिवस मना रहे हैं। गहलोत का जन्म जोधपुर में आज ही के दिन 3 मई 1951 को हुआ था। विद्यार्थी जीवन से ही राजनीति की शुरुआत करने वाले गहलोत आज मौजूदा समय में राजनीति के धुरंधर माने जाते हैं। अशोक गहलोत वर्तमान में राजस्थान के मुख्यमंत्री हैं और एक भारतीय राजनीतिज्ञ के तौर पर जाने जाते है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं, साल 1998 से लेकर 2003, 2008 से लेकर 2013 और 2018 से वर्तमान तक तीन बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बने। 

Ashok Gehlot Birthday Special: जादूगरी से सियासत तक, दिलचस्प हैं अब तक के सफर की ये तस्वीरें

NSUI से हुई राजनीतिक गलियों में एंट्री

3 मई 1951 में सूर्यनगरी जोधपुर में स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह गहलोत के घर जन्मे अशोक गहलोत के पिता जादूगर थे. अशोक गहलोत ने विज्ञान और कानून में स्नातक डिग्री पूरी करने के बाद अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की. छात्र जीवन से ही गहलोत ने राजनीति जीवन में कदम रख लिया और कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के साथ अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत की.गहलोत 1973 से 1979 के बीच राजस्थान NSUI के अध्यक्ष रहे, इसके बाद 1979 से 1982 के बीच जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की कमान संभाली. वहीं 1982 में अशोक गहलोत कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बने. गहलोत का सियासी सितारा जल्द ही चमक उठा और वह बहुत छोटी उम्र में ही राजनीति के शिखर तक पहुंच गए. इंदिरा गांधी सरकार के दौरान गहलोत तीन बार केंद्रीय मंत्री भी रहे.

Ashok Gehlot Birthday Special: जादूगरी से सियासत तक, दिलचस्प हैं अब तक के सफर की ये तस्वीरें

3 प्रधानमंत्रियों के साथ रहे गहलोत

गहलोत अपने राजनीतिक जीवन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा के अलावा राजीव गांधी और बाद में नरसिम्हा राव कैबिनेट में मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. कहा जाता है कि गहलोत की राजनीतिक समझ के चलते उनके विरोधी पार्टियों में भी अच्छे संबंध रहे हैं. वर्तमान में देश में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं में गहलोत को ही सबसे बड़े संकटमोचक के तौर पर माना जाता है. गौरतलब है कि पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी के हर राजनीतिक संकट में गहलोत ने अहम भूमिका निभाई है.

Ashok Gehlot Birthday Special: जादूगरी से सियासत तक, दिलचस्प हैं अब तक के सफर की ये तस्वीरें

हाईकमान के सबसे भरोसेमंद नेता

साल 2017 हुए में गुजरात चुनावों के दौरान गहलोत को अहम जिम्मेदारी दी गई जिसके बाद उन्होंने कुछ ही समय में गुजरात में कांग्रेस को मुकाबले में ला खड़ा किया. वहीं राज्यसभा चुनाव में अहमद पटेल की लगभग हारी हुई बाजी को गहलोत ने पलट दिया. बता दें कि उस दौरान गहलोत की रणनीतिक कौशलता की चर्चा देशभर में हुई जहां उन्होंने अमित शाह की रणनीति को फेल कर दिया. इसके साथ ही कांग्रेस में संगठन महासचिव रहने के दौरान विधानसभा का चुनाव लड़कर और तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद अशोक गहलोत ने कई राजनीतिक पंडितों को हैरान किया. अशोक गहलोत शुरूआत से ही राजस्थान के साथ-साथ कांग्रेस की केंद्रीय राजनीति में भी बराबर सक्रिय रहे हैं. माना जाता है कि कांग्रेस शासित राज्यों में किसी भी तरह के सियासी संकट में गहलोत को याद किया जाता है.

Ashok Gehlot Birthday Special: जादूगरी से सियासत तक, दिलचस्प हैं अब तक के सफर की ये तस्वीरें

गहलोत के जीवन से जुडी दिलचस्प जानकारियां ( interesting facts about Ashok Gehlot )

  1. राजनीति में सफल नहीं होते तो जादूगर होते, पिता लक्ष्‍मण सिंह गहलोत भी थे जादूगर
  2. विज्ञान और कानून में स्‍नातक डिग्री प्राप्‍त की, अर्थशास्‍त्र विषय लेकर की स्‍नातकोत्‍तर डिग्री
  3. गहलोत का विवाह 27 नवम्‍बर, 1977 को सुनीता गहलोत के साथ हुआ
  4. एक पुत्र वैभव गहलोत और एक पुत्री सोनिया गहलोत हैं।
  5. विद्यार्थी जीवन से ही राजनीति और समाजसेवा में सक्रिय रहे। 
  6. 1980 में पहली बार जोधपुर संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए। उन्‍होंने जोधपुर संसदीय क्षेत्र का 8वीं, 10वीं, 11 वीं और 12वीं लोकसभा में प्रतिनिधित्‍व किया
  7. सरदारपुरा (जोधपुर) विधानसभा क्षेत्र से गहलोत 11वीं, 12वीं, 13 वीं, 14वीं और 15वीं राजस्थान विधानसभा के दौरान निर्वाचित हुए व मुख्यमंत्री बने।
  8. इन्दिरा गांधी, राजीव गांधी तथा पी.वी.नरसिम्‍हा राव के मंत्रिमण्‍डल में केन्‍द्रीय मंत्री रहे, वे तीन बार केन्‍द्रीय मंत्री बने
  9. जब इन्दिरा गांधी भारत की प्रधानमंत्री थीं उस समय अशोक गहलोत मंत्रीमण्‍डल में पर्यटन और नागरिक उड्डयन उपमंत्री रहे। इसके बाद वे खेल उपमंत्री बनें।
  10. वे केन्‍द्रीय कपड़ा राज्‍य मंत्री भी बने, यह मंत्रालय पूर्व प्रधानमंत्री के पास था तथा गहलोत को इसका स्‍वतंत्र प्रभार दिया गया।
  11. गहलोत राजस्‍थान सरकार में गृह तथा जन स्‍वास्‍थ्‍य अभियां‍त्रिकी विभाग के मंत्री भी रहे।
  12. वे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, कई राज्यों के चुनाव प्रभारी, कांग्रेस की यूथ विंग एनएसयूआई अध्यक्ष, विशेष आमन्त्रित सदस्‍य के सतह ही कई वरिष्ठ पदों पर नियुक्त किये गए।
  13. महात्‍मा गांधी के ऐतिहासिक दांडी मार्च के 75 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस एवं महात्‍मा गांधी फाउण्‍डेशन की ओर से आयोजित ढाडी यात्रा के समन्‍वयक के रूप में कार्य किया।
  14. गहलोत को तीन बार प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्‍यक्ष रहने का गौरव प्राप्‍त हुआ।

Ashok Gehlot Birthday Special: जादूगरी से सियासत तक, दिलचस्प हैं अब तक के सफर की ये तस्वीरें

Ashok Gehlot Birthday Special: जादूगरी से सियासत तक, दिलचस्प हैं अब तक के सफर की ये तस्वीरें

jjhj