Aapka Rajasthan

Jaipur अशनीर ग्रोवर और रितेश अग्रवाल देंगे सफलता के मंत्र, विशेषज्ञ होंगे शामिल

 
Jaipur अशनीर ग्रोवर और रितेश अग्रवाल देंगे सफलता के मंत्र, विशेषज्ञ होंगे शामिल

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 19 मई को सोर्ट माय कॉलेज (एसएमसी) समिट का आयोजन किया जा रहा है। मीराखी ऑर्गेनाइजेशन और सोर्ट माय कॉलेज डॉट कॉम की ओर से होने वाले इंडियाज लीडिंग यूथ फेस्ट में युवाओं को एक्सपर्ट्स सफलता के मंत्र देंगे। सुबह 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलने वाले समिट में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा। जयपुर में पहली बार होने जा रहे समिट में 8 से ज्यादा की-नोट सेशन होंगे। इनमें आंत्रप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर्स और जयपुर के आर्टिस्ट हिस्सा लेंगे। मैन ऑडिटोरियम में सेशन होंगे। वहीं, कम्यूनिटी एरिया में आर्टिस्ट अपने आर्टवर्क को शोकेस करेंगे। यहां स्पीकर्स से वन टू वन करने का मौका मिलेगा। एसएमसी समिट में युवाओं को आंत्रप्रेन्योर और मोटिवेशनल स्पीकर अशनीर ग्रोवर और ओयो ग्रुप के सीईओ रितेश अग्रवाल से भी रूबरू होने का अवसर मिलेगा।

युवाओं को आंत्रप्रेन्योर और मोटिवेशनल स्पीकर अशनीर ग्रोवर और ओयो ग्रुप के सीईओ रितेश अग्रवाल से भी रूबरू होने का अवसर मिलेगा।

युवाओं को आंत्रप्रेन्योर और मोटिवेशनल स्पीकर अशनीर ग्रोवर और ओयो ग्रुप के सीईओ रितेश अग्रवाल से भी रूबरू होने का अवसर मिलेगा। समिट में 1500 से अधिक स्टूडेंट्स के शामिल होने की संभावना है। समिट में हिस्सा लेने के लिए सोर्ट माय कॉलेज डॉट कॉम पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी है। एमिटी यूनिवर्सिटी, अप मार्केट एकेडमी, आर्टफोर्टी, ज्ञान विहार एज्यूकेशनलिस्ट समेत छह शैक्षणिक संस्थान के एक्सपर्ट्स बच्चों को नए करियर ऑप्शन्स की जानकारी देंगे।